भारत में Electric Cars का बाजार काफी तेजी से बूम कर रहा है और लोग पेट्रोल-डीजल को छोड़कर इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। बढ़ती डिमांड के बीच MG Windsor EV ने बिक्री के सभी रिकॉर्ड धाराशायी कर दिए हैं और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। आइए आपको इसी सेल्स रिपोर्ट व इसकी खूबियों के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।
बिक गईं इतनी यूनिट्स
MG Windsor EV की सेल रिपोर्ट पर नजर डालें तो फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी 19,394 यूनिट्स को कंपनी ने सेल किया है। इस आंकड़े के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में बनकर उभरी है। ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इसने कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है।
अन्य कारों की ऐसी रही सेल
MG Windsor EV के बाद सेल के मामले में दूसरे नंबर पर टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार रही, इसकी कुल 17,966 यूनिट्स सेल हुई हैं। तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स की ही टाटा टियागो ईवी रही, जिसे 17,145 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टाटा नेक्सॉन ईवी चौथे नंबर पर रही और इसकी 13,978 यूनिट्स सेल हुईं। पांचवें नंबर पर एमजी कॉमेट ईवी रही, जिसे 10,149 नए ग्राहकों ने खरीदा है।
यह भी पढ़ेंः-देश की टॉप सेलिंग एसयूवी बनी Hyundai Creta, जून में बिक गईं इतनी यूनिट्स
छठवें नंबर पर टाटा कर्व ईवी रही, जिसकी 7,534 यूनिट्स सेल हुई हैं। आठवें नंबर पर रही महिंद्रा एक्सईवी 9ई की 5,422 यूनिट सेल हुई हैं। बिक्री के मामले में नौवें नंबर पर रही महिंद्रा एक्सयूवी400 रही, जिसे 4,843 ग्राहकों ने खरीदा। 4,820 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा टियागो ईवी दसवें नंबर पर रही।
MG Windsor EV क्यों बनी पहली पसंद
अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर की वजह से MG Windsor EV ग्राहकों की पहली पसंद बनकर उभरी है। यह बड़ी फैमिली के लिए सबसे परफेक्ट एमपीवी साबित हो रही है। इसमें अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं, जो कि सिंगल चार्ज में शानदार रेंज देते हैं। इसमें एडास सेफ्टी फीचर के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कंसोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे तमाम सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।