JSW MG Motor India की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद हैं लेकिन अगर आप कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है। कंपनी ने देश की सबसे सस्ती ईवी MG Comet और MG Gloster के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि इन कारों के दाम में कितनी बढ़ोत्तरी की गई है और इनके स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं।
महंगी हो गई MG Motor की सबसे सस्ती ईवी

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में ग्राहकों की पहली पसंद बनकर उभरी MG Comet EV के रेट में JSW MG Motor India ने करीब 35,700 रूपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। यह अपनी डिजाइन और पार्किंग में उपयुक्त होने के चलते शहरी ग्राहकों की पसंदीदा बनकर उभरी है। कीमत बढ़ने के बाद अब इसके लिए आपको 7.35 लाख रूपए चुकाने पड़ेंगे।
शानदार है इसकी Range
JSW MG Motor India के शानदार ईवी एमजी कॉमेट ईवी के बैटरी-एज-अ-सर्विस मॉडल के तहत इसकी प्राइस 4.99 लाख रूपए से ही शुरू होती है। इस तरह प्रति किलोमीटर 2.5 रूपए का बैटरी रेंटल शुल्क अतिरिक्त लगता है। इसमें कंपनी ने 17.3 केडब्ल्यूएच की बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्जिंग के बाद 230 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसके फास्ट चार्जिंग वेरिएंट में 17.4 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है।
इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने इसके Blackstorm Edition में स्टाररी ब्लैक एक्सटीरियर और रेड एक्सेंट्स के साथ प्रीमियम लुक दिया गया है।
अब इतने में मिलेगी MG Gloster

JSW MG Motor India ने MG Gloster की कीमतों में 1.51 लाख रूपए तक की बढ़ोत्तरी की है। इसके एंट्री लेवल शार्प 2.0 टर्बो 2 डब्ल्यूडी 7एस वेरिएंट में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि अन्य वेरिएंट के दाम 1.50 लाख रूपए तक बढ़े हैं। इसकी डिजाइन काफी यूनिक है और इसके प्रीमियम फीचर्स के ग्राहक दीवाने हैं। इसकी सेल ने भी कंपनी को खूब मालामाल किया है।
इसे भी पढ़ेंः- Hyundai Hatchbacks and SUV खरीदने का मौका, 31 मई तक 75,000 रुपये तक की छूट