MG Motors की गाड़ियां भारतीयों की पसंदीदा हैं और Electric Vehicle Market में कंपनी ने जोरदार धमाका किया है। पिछले मार्च महीने में MG Motors Electric Cars की 5,500 यूनिट्स को बेचने में कंपनी ने बड़ी सफलता हासिल की है। Sales Record के तौर पर कंपनी ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है। इस तरह से MG Motors Electric Cars भारतीयों को खूब पसंद आ रही हैं।
MG Motors की बिकीं सबसे ज्यादा ये यूनिट्स
MG Motors Electric Cars में कंपनी ने सबसे ज्यादा Windsor EV को मार्च महीने में बेचने में सफलता हासिल की है। कंपनी की कुल सेल्स में Windsor EV की हिस्सेदारी 85 फीसदी से भी अधिक रही है।
बता दें कि Electric Cars में Windsor EV के अलावा Commet EV और ZS EV शामिल है। एमजी मोटर्स ने लॉन्चिंग के बाद अभी तक विंडसोर ईवी की कुल 15,000 Units बेचने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को गुजरात के हलोल फैक्ट्री में तैयार करती है।
हर दिन मिल रही हैं 200 Booking
Electric Cars में सबसे ज्यादा बिकने वाली Windsor EV को लेकर हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया था कि उसे हर दिन इसकी 200 बुकिंग्स ग्राहकों की तरफ से मिल रही हैं। इसकी बढ़ती मांग की वजह से कंपनी अपने फैक्ट्री की कैपेसिटी को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों इस कार की कीमत में 50,000 रूपए की बढ़ोत्तरी भी की गई थी। इस तरह से Windsor EV की कीमत 19,99,800 रूपए की कीमत से बढ़कर 15,99,800 रूपए तक पहुंच गई है।
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी पर 8 वर्ष या फिर 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी भी ऑफर की जा रही है, इसकी वजह से यह ग्राहकों को और भी अधिक पसंद आ रही है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दशहरा पर इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी कस्टमर्स को शुरू की थी।
Specifications
Electric Cars में शामिल Windsor EV के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर में कनेक्टेड एलईडी लाइट्स दी गई हैं। इसमें ग्राहकों को सेडान और एसयूवी जैसा कंफर्ट व स्पेस मिलता है। मार्केट में इसका मुकाबला Mahindra XUV400 और Tata Nexon EV होता है।
यह भी पढ़ेंः-Second Hand Car खरीदते समय न करें ये गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने