MG Motor India की गाड़ियां ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं, इसीलिए इसकी गाड़ियों की जमकर बिक्री हो रही है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का पहला महीना यानी April 2025 कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है और इस दौरान एमजी मोटर इंडिया ने कुल 5,829 यूनिट्स को बेचने में सफलता हासिल की है। साल दर साल इसकी वृद्धि दर में 30% की उछाल दर्ज की गई है। पिछले साल अप्रैल 2024 की सेल्स रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी ने कुल 4,485 यूनिट सेल की थीं।
MG Motor India : छाई रही ये गाड़ी
MG Motor की तरफ से लॉन्च की गई MG Windsor EV लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों के दिलों में उतर गई। अप्रैल 2025 में कुल 3,660 ग्राहकों ने इसे खरीदा। यह सेल बताती है कि ग्राहकों को यह ईवी खूब पसंद आ रही है।
कीमत की बात करें तो यह 9.99 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। कंपनी का कहना है कि यह ईवी सिंगल चार्जिंग के बाद 449 किलोमीटर की Range देने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा व एडास जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
MG Hector

MG Motor India की यह कार सेल के मामले में दूसरे नंबर पर रही। हालांकि, इसकी बिक्री अचानक से डाउन हो गई है और पिछले महीने केवल 977 नए ग्राहकों ने ही इसे खरीदा। सालाना आधार पर इसकी सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो अप्रैल 2024 में इसकी 1,813 यूनिट्स बिकी थीं लेकिन इस साल इसमें 46 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
MG ZS EV

MG Motor India की गाड़ियों में सेल के मामले में एमजी जेडएस ईवी तीसरे नंबर पर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल 2025 में कुल 864 ग्राहकों ने खरीदा है। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 61 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अप्रैल 2024 में केवल इसकी 536 यूनिट ही बिकी थीं।
MG Comet EV

MG Motor India की इस कार को अप्रैल 2025 में 191 नए ग्राहकों ने खरीदा है। अप्रैल 2024 की बात करें तो इसे 993 यूनिट बिकी थी। इस तरह इसकी सेल में 81 प्रतिशत की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः-इतने रूपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Honda activa e, पेट्रोल खर्च की नहीं होगी टेंशन