MG M9 Launch: MG मोटर्स अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी MG M9 को 21 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी को पहले एक ऑटो शो में पेश किया गया था और अब यह ऑफिशियल तौर पर बिक्री के लिए तैयार है। MG M9 को खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्पेस, लग्जरी और टेक्नोलॉजी तीनों का सही बैलेंस चाहते हैं। इसमें कई एडवांस फीचर्स, दमदार बैटरी और शानदार लुक मिलने वाला है। इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में यह गाड़ी एक नया विकल्प बन सकती है।
पहले शो में दिखाई गई, अब लॉन्च की बारी
MG M9 launch से पहले इसकी झलक एक मोटर शो में सामने आई थी, जहां इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर काफी चर्चा हुई थी। अब कंपनी इसे 21 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद अब यह गाड़ी मार्केट में कदम रखने को तैयार है, जिससे इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट और भी ज्यादा मजबूत होगा।
फीचर्स में भरपूर, अंदर से बाहर तक लग्जरी
इस एमपीवी के इंटीरियर में ट्रिपल-टोन थीम (ब्राउन, सिल्वर, ब्लैक) दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देती है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, पायलट सीट्स और सेकंड रो में ड्यूल स्क्रीन इंटरटेनमेंट जैसी खूबियां मिलती हैं। एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, LED हेडलाइट्स, DRL, बड़ी ग्रिल और 19 इंच के अलॉय व्हील्स इसके लुक को काफी आकर्षक बनाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10R: भारत में धूम मचाने आ रहा 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी खास बातें
MG M9 Electric MPV Debuts in India: बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस शानदार
M9 में 90kWh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो एक बार फुल चार्ज में करीब 548 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसके साथ DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा, जिससे बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो सकती है। मोटर से इसे 180 किलोवॉट की पावर और 350Nm टॉर्क मिलेगा। यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 9.9 सेकंड में पकड़ सकती है। ड्राइविंग के लिए ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी मौजूद रहेंगे।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।