इंडियन मार्केट में ग्राहकों को लुभाने के लिए JSW MG Motor India ने MG Commet EV 2025 को उतार दिया है। इस कार में तमाम सारे अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल्स की अपेक्षा काफी बेहतर और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को सिंगल चार्जिंग में 230 किलोमीटर की शानदार Range मिलने वाला है। आइए जानते हैं MG Commet EV 2025 के फीचर्स और कीमत पर एक नजर।

MG Commet EV 2025 : शुरू हो गई Booking

इस कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप इस सस्ती कार को अभी बुक करना चाहते हैं तो मात्र 11,000 रूपए के Booking Amount के साथ इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट व अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं।

वेरिएंट

MG Commet EV 2025 के वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसके 5 वेरिएंट को उपलब्ध कराया है। इसमें आपको एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्साइट फास्ट चार्ज, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव फार्स्ट चार्ज मिलने वाली हैं। एक्साइट और एक्साइट फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट में कंपनी अब रियर पार्किंग कैमरा और पावर फोल्डिंग आउटसाइड रिवर व्यू मिरर की सुविधा दे रही है।

यह फीचर कार की Safety को और भी बेहतर बनाने वाला है। इसके अलावा एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव फास्ट चार्जिंग वाले Varients में प्रीमियम लेदरेट सीटों के साथ ही 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा ये वेरिएंट 17.4 kWh बैटरी पैक से भी लैस मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट Single Charging में 230 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सक्षम होंगे।

फीचर्स

MG Commet EV 2025 के फीचर्स की बात करें तो में डुअल फ्रंट Airbag, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, टॉयर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फॉलो मी होम हेडलैंप, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे तमाम सारे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

कंपनी ने मॉडल रेंज का विस्तार करते हुए कॉमेट को Blackstorm Edition में पेश किया है। इस कार को 4.99 लाख की शुरूआती कीमत में ऑफर किया गया है, जिसमें 2.5 किलोमीटर प्रति लीटर की दर से बैटरी-एज-सर्विस ऑफर भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Tesla लाई भारतीय ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी कर रही ये तैयारी