पॉपुलर प्लेटफॉर्म WhatsApp-Instagram पर अब बिकने का खतरा मंडरा रहा है। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Meta पर बाजार में एकाधिकार करने का आरोप लगा है और अमेरिका में इसको लेकर काफी कड़े प्राविधान हैं। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और अगर इसमें फैसला विपरीत आता है तो यह दोनों Apps बिक सकते हैं। इससे मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

क्या है मामला

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी मेटा ने साल 2012 में Instagram को 1 अरब डॉलर और WhatsApp को 2014 में 22 अरब डॉलर की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। जब जुकरबर्ग ने इसकी डील की थी, तो उस समय अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग ने खुद मंजूरी दी थी।

लेकिन मौजूदा समय में संघीय व्यापार आयोग का कहना है कि मेटा द्वारा WhatsApp-Instagram सौदे इसलिए किए गए थे कि सोशल मीडिया के बाजार में उसका दबदबा बना रहे और कंपटीशन पूरी तरह खत्म हो जाए। अब संघीय व्यापार आयोग की इस पलटी ने मेटा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इसलिए कोर्ट में पहुंचा WhatsApp-Instagram का केस

अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग ने यह आरोप लगाते हुए केस दायर किया है कि WhatsApp-Instagram की डील करने के पीछे मेटा की मंशा थी कि संभावित मुकाबले को पहले ही पूरी तरह खत्म किया जा सके।

आयोग का कहना है कि अगर ये सौदे न हुए होते तो आज सोशल मीडिया पर एक ही कंपनी का एकाधिकार न होता और यूजर्स के पास कई ऑप्शन मौजूद होते। दरअसल, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कोर्ट में पेश किए गए एक ईमेल में यह कहा था कि कभी-कभी मुकाबला करने के बजाय खरीद लेना बेहतर होता है। यह बयान भी जुकरबर्ग के गले की फांस बन गया है और अब WhatsApp-Instagram पर बिकने का खतरा मंडरा रहा है।

Meta ने रखा अपना पक्ष

अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग की तरफ से दायर केस को लेकर Meta का कहना है कि सोशल मीडिया की दुनिया में इसी तरह तमाम कंपनियां मौजूद हैं। टिकटॉक, स्नैपचैट और रेडिट जैसी तमाम कंपनियां मेटा को कड़ी टक्कर देती हैं।

उसका कहना है कि उसने किसी भी रूल को नहीं तोड़ा है और आज भी बाजार में उसकी कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है। एकाधिकार जमाने की बात पूरी तरह गलत है। हालांकि, अब देखना यह होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला देता है। अगर फैसला Meta के विपरीत आता है तो उसे WhatsApp-Instagram को बेचना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Apple Iphone 17 Pro Max की डिटेल हुई लीक, फोन में होंगे कई बदलाव, कीमत का भी हो गया खुलासा