Facebook लाखों-करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है और हर दिन इस पर लाखों लोग एक्टिव रहते हैं। हालांकि, जितनी तेजी से यह प्लेटफॉर्म ग्रो कर रहा है, उतनी ही तेजी से इस पर फेक अकाउंट और स्पैम कंटेंट की भरमार होने लगी है। इसी से छुटकारा पाने के लिए Meta Company ने फेसबुक से करीब 1 करोड़ प्रोफाइल को हटा दिया है।

Facebook : पहले से और अधिक बनेगा ऑथेंटिक

Meta Company ने Facebook से स्पैम कंटेंट को हटाने का कदम इस साल की पहली छमाही में उठाया है। इसके तहत काफी संख्या में क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म से पूरी तरह हटा दिया गया है। मेटा ने यह कदम इसलिए उठाया है कि इस प्लेटफॉर्म को पहले से अधिक ऑथेंटिक बनाना चाहती है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल (AI) का इस्तेमाल करके अपने प्लेटफॉर्म से स्पैम वाले कंटेंट को रिमूव कर रही है।

बताई ये वजह

Meta Company ने Facebook से स्पैम कंटेंट हटाए जाने को लेकर एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने कहा कि हम क्रिएटर्स के असली पोस्ट्स को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बताया कि करीब ऐसे 5 लाख अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है, जो कि अप्रमाणिक व्यवहार और स्पैम कंटेंट शेयर करने में शामिल थे। एआई टूल्स के जरिए उनके कमेंट्स को कम करने के अलावा कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को भी सीमित कर दिया गया है। ऐसे में अब ऐसे लोग पोस्ट के जरिए कमाई नहीं कर पाएंगे।

Duplicate Video का लगाएगी पता

Meta Company ने कहा कि वह ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जो कि फेसबुक प्लेटफॉर्म पर मौजूद डुप्लीकेट वीडियो का पता लगाएगी और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को सीमित करेगी। कहा कि कोई भी कंटेंट ओरिनिल क्रिएटर को क्रेडिट दिए बिना अप्रमाणिक होता है। इसमें फोटो या वीडियो शामिल होते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के साथ कंपनी स्पैम और अप्रमाणिक कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ेंः-लॉन्च हुई Keeway RR 300 Bike, अपाचे को मिलेगी कड़ी टक्कर, कीमत और फीचर्स दोनों मस्त

कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले दिनों कहा था कि वह कंपनी के पहले सुपरक्लस्टर को ऑनलाइन लाने के लिए एआई कम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर अरबों डॉलर खर्च करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में इस प्लेटफॉर्म पर फेक या फिर स्पैम कंटेंट शेयर करना काफी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि AI झट से इसकी पहचान कर लेगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।