Instagram teen safety features: इंस्टाग्राम पर अगर आप किशोर हैं और कभी किसी अनजान व्यक्ति से मैसेज मिला हो, तो अब आपको थोड़ा और सतर्क रहने की जरूरत नहीं, क्योंकि मेटा खुद आपकी मदद करने आ रहा है। कंपनी ने इंस्टाग्राम यूज़ करने वाले टीनएज यूज़र्स के लिए कुछ नई सिक्योरिटी फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो डायरेक्ट मैसेजिंग को ज्यादा सुरक्षित और कंट्रोल में बनाएंगे। ये बदलाव खासतौर पर ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल और ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Instagram teen safety features: पहली बार मैसेज भेजना पर मिलेगा अलर्ट

अब जब कोई किशोर किसी नए यूजर को पहली बार मैसेज करेगा, तो उसे स्क्रीन पर कुछ जरूरी टिप्स दिखाई देंगी। इसमें बताया जाएगा कि सामने वाले की प्रोफाइल को ध्यान से देखें और अगर कुछ अजीब लगे, तो बात करने की कोई मजबूरी नहीं है। साथ ही, जिस यूजर को मैसेज किया जा रहा है, उसका इंस्टाग्राम अकाउंट कब बना था, वो भी दिखेगा ताकि यह समझने में आसानी हो कि सामने वाला असली है या स्कैम अकाउंट।

यह भी पढ़ेंः-भारत के हर हिस्से के लोग खरीद सकेंगे Tesla Electric Car, शुरू हो गई बुकिंग

Meta teen safety update: ब्लॉक और रिपोर्ट अब एक ही जगह

अगर कोई यूजर किशोर को परेशान करता है, तो अब उसे ब्लॉक और रिपोर्ट करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन नहीं ढूंढना पड़ेगा। मेटा ने इसे एक ही बटन में जोड़ दिया है, जिससे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा और गलत यूज़र्स को जल्दी हटाया जा सकेगा।

बच्चों के Instagram अकाउंट पर भी नजर

मेटा ने यह भी साफ किया है कि वे उन Instagram अकाउंट्स पर भी निगरानी रखेंगे जो बच्चों की तरफ से वयस्क चलाते हैं, जैसे पैरेंट्स या टैलेंट मैनेजर। ऐसे प्रोफाइल्स को अब कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी चेक के तहत रखा जाएगा, ताकि बच्चों की जानकारी गलत हाथों में न जाए।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।