आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। टेक्नोलॉजी का रोल हमारे जीवन में कुछ इस कदर बढ़ गया है कि डेटिंग भी ऑनलाइन केटेगरी में आ खड़ी हुई है। अब सोशल मीडिया और अलग-अलग डेटिंग ऐप्स से लोग अपने लिए प्यार को ढूंढ़ने लग गए है। इसी बात का फायदा स्कैमर्स भी उठाने लग गए है। अब स्कैमर्स डेटिंग के नाम पर स्कैम करके लोगों को ठग रहें है। जिस वजह से विश्व भर में Romance Scam कि संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इस स्कैम की वजह से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब मेटा इसके लिए एक नया फीचर लेन की तैयारी कर रही है। तो आइये जानते है कि कैसा होगा यह फीचर..

आखिर क्या है Romance Scam?

ठगों ने अब लोगों को ठगने के लिए एक नए स्कैम का सहारा लिया है। इस स्कैम को रोमांस स्कैम (Romance Scam) कहते है। इस स्कैम के जरिये स्कैमर लोगों का प्यार और भरोसा जीतने के लिए नकली प्रोफाइल का इस्तेमाल करते है। यह साइबर अपराधी पीड़ित का इतना भरोसा जीत लेते है कि उनको क्लोज रिलेशनशिप जैसे रिश्तों का भ्रम दिलाकर पीड़ित का डाटा चोरी करने या फिर उनका आर्थिक नुकसान करने कि पुरजोर कोशिश करते है। यह अपराधी खुद को सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स में इतना आकर्षक, सिंगल और सफल व्यक्ति के तौर पर दिखाते है कि लोग खुद-ब-खुद इनके जाल में फंस जाएं।

Romance Scam

मेटा लाने वाली है नया फीचर

रोमांस स्कैम (Romance Scam) से लोगों को निजात दिलाने के लिए मेटा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। कंपनी ने बताया है कि वह एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो इस प्रकार के स्कैम से लोगों को बचाने में मदद करेगा। यह फीचर सबसे पहले इंस्टाग्राम पर रोलआउट किया जायेगा। इस फीचर से आने से यूज़र्स को उन अकाउंट के साथ चैटिंग करने से पहले ही एक सेफ्टी नोटिस भेज देगी, जो पहले से ही किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल रहें हो। इस फीचर से यूज़र्स को किसी भी अकाउंट से चैटिंग करने से पहले ही उसके संदिग्ध व्यवहार के बारे में जानकारी मिल जाएगी। भविष्य में कंपनी इस फीचर को WhatsApp और Facebook पर भी लेकर आएगी।

WhatsApp पर किस प्रकार से करेगा काम?

अधिकतर लोग WhatsApp का यूज़ करते है। WhatsApp पर इस फीचर के आने के बाद लोगों के लिए चीजें काफी आसान हो जाएगी। दरअसल, कंपनी WhatsApp पर एक टॉगल देने जा रही हैं, जिसे ऑन करते ही अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो और वॉइस कॉल्स खुद से ही साइलेंस हो जाएगी, जिससे WhatsApp यूजर्स सतर्क हो जायेंगे। Romance Scam से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।

यह भी पढ़े:- अब एप्पल टीवी का भी मजा ले सकेंगे एंड्राइड यूज़र्स, कंपनी ने कर दिया यह काम