Meta के पॉपुलर प्लेटफॉर्म Instagram पर पिछले दो दिनों से हिंसा और सेंसिटिव कंटेंट की बाढ़ सी आ गई थी। अधिकतर यूजर्स को हर दूसरी Reel या Post ऐसी दिखने लगीं, जो हिंसा, गनशॉट्स या गोलीबारी आदि से संबंधित हैं। लगातार ऐसा होने पर यूजर्स भड़क गए और Social Media पर रील व पोस्ट शेयर कर कंपनी से शिकायत करने लगे। इसके बाद Meta ने मामले में माफी मांगते हुए यूजर्स से कहा कि इस गलती को अब पूरी ठीक कर लिया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
हिंसा वाले पोस्ट-रील की Instagram पर आ गई बाढ़
Reels के लिए सबसे ज्यादा Instagram का यूज किया जाता है और इस पर सेलेब्रिटीज से लेकर दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मौजूद हैं। पिछले दो दिनों से अचानक Meta के स्वामित्व वाले Instagram पर हिंसा वाले Post व Reels की बाढ़ सी आ गई है यानी हर दूसरी-तीसरी Post पर यह दिखाई देने लगे। जिसके बाद Social Media पर यूजर्स इन्हें शेयर कर शिकायत करे लगे।
Instagram को लेकर यूजर्स ने की ये शिकायतें
एक यूजर ने Instagram को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले कुछ घंटों से उनके इंस्टाग्राम Reels Feed में केवल हिंसा और डिस्टर्ब करने वाले Videos ही नजर आ रहे हैं। यूजर ने पूछा कि क्या दूसरे यूजर्स के साथ भी ऐसा हो रहा है।
एक अन्य यूजर ने पोस्ट कर कहा कि Instagram को क्या हो गया है ? स्क्रॉल करने के बाद लगातार हिंसा और डिस्टर्ब करने वाले कंटेंट सामने आ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि Meta को ये क्या हो गया है ? मेरे Account पर पिछले 8 घंटे से लगातार Disturbing Content की बाढ़ सी आ गई है।
Meta ने कहा, Instagram पर आ रही गलती को किया गया ठीक
Instagram को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायतों की लंबी झड़ी लगने के बाद Meta ने इसको संज्ञान लिया और यूजर्स से मांफी मांगते हुए कहा कि गलती को पूरी तरह ठीक कर लिया गया है। Reels में हिंसक और सेंसिटिव कंटेंट जिस वजह से दिखाई दे रहे थे, उस गलती को कंपनी ने ठीक कर लिया है।
दरअसल, Meta की नीतियों के मुताबिक कंपनी ऐसे Content को नहीं दिखाती, जो कि हिंसक या सेंसिटिव हों। हालांकि, कुछ कंटेंट Warning Level के साथ नजर आते हैं क्योंकि कंपनी का मानना है कि इसके जरिए जरूरी मुद्दों पर जागरूकता आती है।