Electric Cars का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसकी डिमांड भी खूब हो रही है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से अपने सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार्स को शामिल कर रही है। Electric Sedan Car Mercedes AMG को अगले महीने मार्केट में पेश कर सकती है। इसे टीजर इमेज के लिए टीज किया गया है और डिजाइन व साइज का भी काफी कुछ हिंट मिलता है।
नई कार के आते ही ये कार हो जाएगी विदा
कहा जा रहा है कि Electric Sedan Car Mercedes AMG के लॉन्च होने के बाद एएमजी जीटी 4-डोर कूप बाजार से हटाई जा सकती है। टीजर इमेज में इसकी सिल्हूट इमेज पहले ही दिखाई जा चुकी थी लेकिन अब नई तस्वीरों से काफी कुछ चीजें साफ हो गई हैं।
कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक सेडान कार मर्सिडीज एएमजी इस बार नई ट्रेडिशनल ट्रंक स्टाइल के साथ आ सकती है। इसके रियर विंडस्क्रीन और स्पॉइलर को अलग करते हुए एक क्लियर बॉडी लाइन भी नजर आती है। इसके अलावा फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स के साथ बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स और कूपे लाइक रूफ इसे एक अलग ही लुक देती नजर आती है।
इस आर्टिकेक्चर पर बनेगी कार
Electric Sedan Car Mercedes AMG नई परफॉर्मेंस के साथ एएमजीडॉटईए आर्किटेक्चर पर बनने वाली है। इसे खास तौर से फन-टू-ड्राइव इलेक्ट्रिक कारों के लिए ही डेवलप किया गया है, ऐसे में यूजर्स को खास डिजाइन देखने को मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर एक परफॉर्मेंस एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें YASA के बनाए हल्के और पावरफुल एक्सियल-फ्लक्स मोटर्स मिल सकते हैं। ये मोटर 473 बीएचपी की पावर जनरेट करने के साथ ही 800 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
Electric Sedan Car Mercedes AMG : परफॉर्मेंस
Electric Sedan Car Mercedes AMG की परफॉर्मेंस को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जा सकते हैं। यह दोनों मोटर मिलकरा 986 बीएचपी की पावर और 1,355 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हांगी। कहा जा रहा है कि इसका वजन कुछ ज्यादा हो सकता है, जो कि इसके हैंडलिंग को अफेक्ट करेगी।
यह भी पढ़ेंः-Honor लाने वाला है ऐसा फोल्डेबल फोन, मच जाएगा तहलका