Mercedes : देश में अब सभी लोग पेट्रोल और डीजल की कारों को छोड़ कर इलेक्टि्क कारे लेना पसंद कर रहे हैं. क्योकि इनमें लोगों का खर्चा काफी कम होता है भारतीय बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिकारों की डिमांड को देखते हुए सभी कार निर्माता कंपनी एक से एक बेहतरी इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही हैं.
अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो यह आर्टकिल आप के लिए है. दरअसल जल्द भारत में Mercedes-Benz CLA Electric कार लांच होने वाली हैं. बता दें कि इस कार के लांच का अनुमान अगस्त तक लगाया जा रहा हैं. तो आइए हम आपको इस कार के बारे में आपको कुछ खास जानकारी देते हैं.
Mercedes -Benz CLA Electric का स्पोर्टी डिजाइन :
Mercedes-Benz CLA Electric को कंपनी ने काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया है. जिसके लिए यह कार लोगों को काफी पसंद आने वाली है. इसके के साथ ही इस कार में नया डिजाइन होने वाली है जिसमें आपको स्टार-थीम वाली एलइडी टेल लाइट, बड़ी ग्रिल में लगे मल्टी-स्टार एलिमेंट्स और एग्रेसिव बंम्पर को जोड़ा गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में लंबा बोनट, शार्प क्रीज़ लाइन्स और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए है.
Mercedes-Benz CLA Electric का बेहतरीन फ्यूर्चारस्टिक इंटीरियर :
कंपनी में Mercedes-Benz CLA Electric कार को ज्यादा ज्यादा लग्जरी बनाने के लिए इसमें आपको MBUX सुपरस्क्रीन दिया है. जिसमें आपका 10.25 इंच डिस्प्ले, 14.6 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और साथ में ही 14 इंच का पैसेंजर एंटरटेमेंट स्क्रीन मिलने वाली है. इसके अलावा इस कार में कई तरह के AI फीचर्स को भी दिया गया है.
इन AI फीचर्स की बात करें तो CHATGPT का इंटीग्रेशन दिया गया हैं. इसी के साथ ही मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर के साथ पैनोरामिक सनरुफ जैसे बेहतरीन और कमाल के फीचर्स दिए है. जो इस कार को पूरी तरह से एक लग्जरी कार का रुप देते हैं.
क्या है Mercedes -Benz CLA Electric की बैटरी और रेंज
इस कार में आपको 800 वोल्ट की नई टेक्नोलॉजी वाली एक बड़ी बैटरी दी गई है. इसी के साथ ही इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 320 KW का फास्ट चार्ज दिया गया है जो इस कार को 10 मिनट में इतना चार्ज कर देता है कि आप इससे लगभग 250 से 300 KM बिना किसी परेशानी के जा सकते है.
सेफ्टी फीचर्स :
Mercedes-Benz CLA Electric के सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको लेटेस्ट वर्जन ADAS मिल जाते है. कंपनी अपने वाहनों को काफी सुरक्षित बनाती है जिससे उसके ग्राहकों के साथ किसी प्रकार का कोई हदसा न हो
कीमत :
Mercedes-Benz CLA Electric की बात करे यह कार 60 से 65 लाख के एक्स शोरुम कीमत पर आ सकती है. इस कार के भारतीय बाजार में लांच होते ही इसका मुकाबला BYD Seal, Hyundai Ioniq 5 और Volvo C40 Recharge जैसी कारों से किया जाने वाला हैं.
ये भी पढ़े :- सरकार ने लिया बड़ा फैसला 1 मार्च 2025 से होंगे FASTag बंद, यह नई टेक्नोलॉजी होगी लागू जाने क्या है पूरी सच्चाई