अगर आप भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं और मर्सिडीज खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी आपके पास अच्छा मौका है। वजह यह है कि Mercedes Benz India ने ऐलान किया है कि वह September 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। बता दें कि यह तीसरा मौका, जब कंपनी अपने कार की कीमतों को बढ़ा रही है।
इतनी बढ़ सकती है कीमत
सितंबर महीने में मर्सिडीज कारों को खरीदने पर वर्तमान कीमत से अधिक पैसा आपको चुकाना पड़ सकता है। कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर Mercedes Benz India के एमडी और सीईओ संतोष अयर की मानें तो सितंबर 2025 से इसकी कीमतों में 1 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का प्लान है। बताया कि इसके पीछे वजह यह है कि यूरो के मुकाबले रूपए की कीमत गिर गई है। दरअसल, यूरो लगातार 100 Rupees के करीब बना हुआ है और इसमें बदलाव न होने की वजह से कंपनी को कॉस्ट बढ़ाना पड़ रहा है।
80% कारें लोग कराते हैं फाइनेंस
Mercedes Benz India की कारें लग्जरी और काफी महंगी होती हैं। ऐसे में आंकड़ों की मानें तो भारतीय करीब 80 प्रतिशत कारें फाइनेंस के जरिए ही खरीदते हैं। इसको देखते हुए कंपनी की कोशिश है कि ईएमआई को स्टेबल रखा जाए, ताकि ग्राहकों पर बढ़ी हुई कीमत का ज्यादा असर न हो।
अगर Interest Rate में गिरावट आती है तो इससे ग्राहकों को काफी राहत मिल सकती है। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद कंपनी को उम्मीद है कि इसका उसकी बिक्री पर कोई खास असर नहीं होगा। भारत में जिस तरीके से इकोनॉमी डेवलपमेंट हो रहा है, उससे लोग लग्जरी कारों में इंवेस्टमेंट करना काफी पसंद कर रहे हैं और लोगों का यह मानना है कि करेंसी फ्लक्चुएशन पर कंपनी का कोई कंट्रोल नहीं होता है।
यह भी पढ़ेंः-Steering Vibration Problem: भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना होगा मोटा खर्चा
Mercedes Benz India : पहले भी बढ़ी थीं कीमतें
Mercedes Benz India इससे पहले भी साल 2025 में ही अपनी कारों की कीमतों को दो बार बढ़ा चुकी है। कंपनी ने इस साल की शुरूआत यानी जनवरी महीने में ही अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी थी। इसके बाद जुलाई महीने में भी कंपनी ने इसमें बढ़ोत्तरी कर दिया था। अब तीसरी बार सितंबर महीने में बढ़ोत्तरी करने की योजना है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।