Mercedes Benz Cars Price Hike: भारत में दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को निर्यात करती हैं। इसकी वजह है यहां कि पॉलिसी और कंज्यूमर, भारत में सभी तरह के वाहनों के ग्राहक हैं चाहे सस्ती से सस्ती हो या महंगी से महंगी। यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां भारत में अपने वाहनों लगभग सभी सेगमेंट लॉन्च करती हैं। इसी क्रम में जर्मन वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz भारत में अपने सेगमेंट में वाहनों को लॉन्च करती है।
निर्माता कंपनी ने जानकारी दी है कि वह देश में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। मर्सिडीज की कारें कब और कितनी महंगी हो रही हैं। हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं।
Mercedes Benz की कारें महंगी होंगी
Mercedes Benz जल्द ही कारों को महंगा करने जा रही है। निर्माता कंपनी की ओर से यह जानकारी औपचारिक रूप से दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वह सभी मॉडलों की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी करेगी।
कब बढ़ेंगे दाम
मर्सिडीज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कारों की कीमतों में दो चरणों में बढ़ोतरी की जाएगी। निर्माता कंपनी ने बताया है कि 1 जून से 1 सितंबर 2025 के बीच दो चरणों में कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। ताकि ग्राहकों को कार खरीदने और उसकी योजना बनाने का समय मिल सके। मूल्य वृद्धि का दूसरा चरण सितंबर 2025 से लागू होगा, तब 1.5 प्रतिशत की दर से कीमत में वृद्धि होगी।
क्या है वजह
मर्सिडीज ने कीमत बढ़ाने की वजह भी बताई है। निर्माता ने कहा है कि पिछले चार महीनों में लगातार विदेशी मुद्रा विनिमय दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसके कारण सीबीयू उत्पादों की कीमत में भी वृद्धि हुई है। निर्माता अब इस वृद्धि का कुछ हिस्सा लोगों पर डालने की तैयारी कर रहा है।
कितनी बढ़ेगी कीमत
Mercedes Benz ने कहा है कि वह अलग-अलग मॉडल की कीमत में अलग-अलग वृद्धि करेगी। एंट्री लेवल कार की कीमत में 90 हजार रुपये तक की वृद्धि की जाएगी। वहीं, टॉप एंड लग्जरी कार की कीमत में 12.2 लाख रुपये तक की वृद्धि की जाएगी।
इन कारों की कीमत में होगी बढ़ोतरी
मर्सिडीज के मुताबिक, C200 की कीमत में 90 हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी। जीएलसी 300 4मैटिक की कीमत में 1.5 लाख रुपये, ई200 में 2 लाख रुपये, जीएलई 300डी 4मैटिक एएमजी लाइन में 2.5 लाख रुपये, ईक्यूएस 450 4मैटिक एसयूवी में 3 लाख रुपये, जीएलएस 450 4मैटिक में 3.1 लाख रुपये और मेबेच एस680 में 12.2 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ेंः-हर महीने इतने की ईएमआई देकर घर ला सकते हैं Range Rover