आज के समय में लगभग सभी की सैलरी अकाउंट में ही आती है जिसके चलते लोगों को बैंक से या फिर ATM से पैसे निकालने पड़ते हैं. लेकिन अब ATM यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद काफी लोगो परेशान हो रहे हैं. दरअसल SBI ने ATM के नियमों में बदलाव करने वाली हैं.
नए नियमों के अनुसार अगर आप दूसरे बैंक के ATM कार्ड से किसी दूसरे ATM से पैसे निकालते है तो यह आप के लिए अब काफी महँगा पड़ने वाला है तो आइए आपको भी ATM के नए नियमों के बारें में पूरी जानकारी देते हैं.
क्या हुआ है बदलाव ?
जानकारी के लिए बता दें कि यह नए नियम 1 मई 2025 से लागू किए जाने वाले हैं. दरअसल पहले जब आप किसी दूसरे बैंक के ATM से लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते थे तो उस पर 17 रुपये का चार्ज लगता था लेकिन अब SBI ने इसे बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया हैं.
इसी के साथ ही बैलेंस चेक करने में पहले 7 रुपये का चार्ज कटता था लेकिन अब उसे बड़ा के 9 रुपये कर दिया गया जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हैं.
क्यों बढ़ाया गया ATM चार्ज :
जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय से ATM नेटवर्क ऑपरेटर के साथ ही व्हाइट टेबल ATM कंपनियों की ओर से इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसी के साथ ही इसका सबसे बड़ा मेंटिनेंस और ऑपरेशन खर्च है जो पहले से काफी ज्यादा हो गया हैं.
चार्ज से बचने के लिए अपनाएं यह तरीका :
अगर आप भी इस चार्ज से बचना चाहते है तो आपको उसी बैंक के ATM का यूज करना होगा जिसका आपके पास कार्ड हैं. इसी के साथ ही आप डिजिटल पेमेंट का यूज भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े :- क्या आप भी है Digital दुनिया के मास्ट ? अगर नहीं हैं तो इन टिप्स को अभी करें फॉलों