देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों को तो पेश कर रही हैं, इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक भी आए दिन लॉन्च हो रहे हैं। Matter नाम के स्टार्टअप ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। आइए आपको बताते हैं Matter Aera Geared Electric Bike की खूबियों के बारे में सारी डिटेल।
इतनी है कीमत
Matter Aera Geared Electric Bike के कीमत की बात करें तो इसे 1,93,826 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। अगर आप इसकी बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसे मैटर की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। एरा की यूएसपी हाइपरशिफ्ट ट्रांसमिशन है, जो कि इन हाउस डेवलप किया गया 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
इतने मिलते हैं राइड मोड्स
Matter Aera Geared Electric Bike में कंपनी ने तीन राइड मोड्स ऑफर किए हैं, जो कि 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़े हुए हैं। इसमें कुल 12 गियर मोड कॉम्बिनेशन मिलने वाला है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन यूज किया गया है, जो कि 5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार में फुल चार्ज होकर 172 किलोमीटर तक की Range देने में सक्षम है। यह सिर्फ 2.8 सेकंड के समय में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
Matter Aera Geared Electric Bike: फीचर्स
Matter Aera Geared Electric Bike के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो कि नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और राइडिंड स्टेटस को दिखाता है। यह डिस्प्ले ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट को भी सपोर्ट करता है, जिससे बाइक समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहती है। इसमें आपको रिमोट लॉक/अनलॉक, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग और राइड एनालिटिक्स जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-महंगी हो गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV, जानें कितनी बढ़ी कीमत
कीलेस स्टार्ट सिस्टम
इसके अलावा इस बाइक में कीलेस स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है, जिससे आप बिना चाबी के भी बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को चलाने में अनुमानित लागत केवल 25 पैसे प्रति किलोमीटर आने वाली है। सेफ्टी के तौर पर इसमें ABS System के साथ डुअल डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं। इसमें डुअल सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। बाइक में दिया गया स्मार्ट पार्क असिस्ट फीचर कम स्पीड पर पार्किंग को काफी आसान बनाता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।