अब दुनिया पूरी तरह से Digital होती जा रही है सभी के पास स्मार्टफोन हैं इंटरनेट है जो किसी चीक की जरुरत पड़ने पर कुछ भी ला सकता हैं. भारत देश में भी सरकार डिजिटल भारत अभियान चला रही जिससे जल्द से जल्द पूरे भारत को Digital बनाया जा सकें.
लेकिन ऐसे में अगर आप पैसों की बचट नहीं करते है तो आने वाले समय में आपके लिए यह काफी परेशानी वाली बात हो सकती हैं. तो आइए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बाते है जिससे आप पैसों के सुरहीरों बन सकते हैं. इसी के साथ ही आप अपना काफी ज्यादा पैसा भी बचा सकते हैं.
Digital दिखावा न करके बनाओ असली दौलत :
आज के समय में लोग महंगी-महंगी गाडी लेते है महंगी वॉच, कपड़े लेकर पैसों की बर्बादी करते है और इन चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट करते है लेकिन आपके लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं अगर आप अपने आने वाली जीवन को बेहतर बनाना चाहते है तो आपको सेविंग, इन्वेस्टमेंट के साथ ही फ्यूचर सिक्योरिटी करना होगा. जिससे जब किसी के पास कुछ खास न रहे है तब आपने पैसों का यूज करके वह ले सके.
सोच समझ कर करे पैसे खर्च :
आज के समय में लोग दूसरे को दिखाने के लिए कई सारे पैसे फालतू में खर्च कर देते हैं. और उनके आगे कूल बन जाते है लेकिन क्या आपको पता है आप पैसो को फालतू में खर्च करके कूल नहीं फूल बन रहे हैं. इस लिए आप हर महीने का अपना एक बजट बनाई जिसके तहत आपको बजट के बाहर कुछ भी नहीं करना होगा.
इमरजेंसी फंड है काफी जरुरी :
अगर आप इमरजेंसी फंड तैयार नहीं करते है इससे आपको काफी हानि हो सकती है. क्योंकि आपके जीवन में हो सकता है कोई ऐसा दिन आ जाए जिसमें आपको पैसो की काफी जरुरत हो और आपके पास पैसे ही न हो. इस लिए सबसे जरुरी है इमरजेंसी फंड बनाना.
इंश्योरेंस लेना है बेस्ट ऑप्शन :
देश में कई सारे लोग है जो अपना इंश्योरेंस कराते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो यह सोचते है कि वह अपने बढ़ापे में इंश्योरेंस कराएंगे लेकिन अगर आप अपनी युवा अवस्था में इंश्योरेंस कराते है तो यह आप के लिए काफी ज्यादा अच्छी बात है. यह आपके मुशिबत के समय में काफी ज्यादा मदद कर सकता हैं.
Digital क्रेडिट कार्ड है अच्छा और बुरा :
आज की Digital दुनिया में क्रेडिट कार्ड तो सभी के पास है लेकिन यह आपके लिए जितना अच्छा है उतना है खराब भी है. अगर आप इसका बिल टाइम पर नहीं भरते है तो यह आपके लिए एक बोझ बन सकता हैं. इस लिए आपको इसकी बिल समय से भरना होगा. इसी के साथ ही ज्यादा से ज्यादा खर्चों से भी बचना होगा.