सभी की पसंदीदा मानी जाने वाली भारत की मोस्ट सेलिंग कार Wagon R अब और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। जापानी ऑटोमेकर्स ने अपडेशन करके इसे पहले से ज्यादा सेफ कर दिया है। सबसे पहले Maruti Suzuki Wagon R में ग्राहकों को केवल डुअल एयरबैग ही मिलते थे लेकिन कंपनी ने इसे अब 6 एयरबैग के साथ पेश कर दिया है।

अब आप इसके किसी भी वेरिएंट को 6 एयरबैग के साथ खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं कि सेफ्टी फीचर्स अपडेशन के साथ इसके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Wagon R : Price

Maruti Suzuki Wagon R को जापानी ऑटोमेकर्स ने 6 Airbag के साथ अपडेट तो कर दिया है लेकिन इस कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहीं नहीं अभी तक कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी, इसको लेकर भी कंपनी द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, अभी इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 5.65 लाख रूपए से शुरू होती है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनां में कंपनी अपडेटेड रेट लिस्ट को जारी कर सकती है।

Power

कार के पावर की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का के12एन, 4 सिलेंडर लगा हुआ रहता है। इस इंजन के साथ वैगनआर 6,000 आरपीएम पर 66केडब्ल्यू या 89.73 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। सबसे खास बात यह है कि कार के इंजन में एजीएस ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। वर्तमान में इस दमदार कार के Nine Varients मार्केट में मौजूद है।

Features

Maruti Suzuki Wagon R के फीचर्स पर नजर डालें तो जापानी कंपनी ने इसे काफी अपडेट कर दिया है। ये कार डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ आती है और इस कार में ग्राहकों को स्मार्टप्ले नेविगेशन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो भी मिलता है।

बेहतरीन साउंड सिस्टम के एक्सपीरियंस के लिए इसमें 4 स्पीकर्स भी मिलते हैं। यह कार ढलान वाली जगहों पर ट्रैवल करने के लिए इसमें होल्ड असिस्ट का फीचर भी दिया गया है। खास बात यह है कि अब इसे 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है, जो कि पहले से अधिक सुरक्षित हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-हुंडई कंपनी की इस SUV ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, मार्च में बिक गई 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स