Maruti Suzuki कंपनी की कारें भारत में काफी पसंद की जाती है और यही वजह है कि सालों से इसका मार्केट पर एक तरह से कब्जा बरकरार है। अभी भी यह कंपनी मार्केट कैप के मामले में सभी ऑटामोबाइल कंपनियों पर भारी पड़ती है।

अगर आप मारूति सुजुकी की कारों के दीवाने हैं तो जल्द ही कंपनी कई धमाकेदार SUV पेश करने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलावा नई मिड साइज 5 सीटर और फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी। हम आपको Upcoming SUV in India के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Upcoming SUV : Maruti Suzuki E-Vitara

Maruti Suzuki E-Vitara

Upcoming SUV in India में शामिल मारूति सुजुकी ई-विटारा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। यह दो बैटरी ऑप्शन्स 61.1 केडब्ल्यूएच और 48.9 केडब्ल्यूएच में आ सकती है। कहा जा रहा है कि यह फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर की शानदार Range देगी। ऐसे में यह शहर में ही नहीं, बल्कि लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी काफी किफायती होने वाली है।

Maruti Escudo

Maruti Escudo

कहा जा रहा है कि मारूति सुजुकी कंपनी Upcoming SUV in India में एक नई 5-सीटर पेश कर सकती है। जिसका संभावित नाम Maruti Escudo हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसे Arena Dealership के माध्यम से कंपनी बेचेगी। कंपनी का लक्ष्य इस 5 सीटर एसयूवी के जरिए उन ग्राहकों को लक्षित करना है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी से एक कदम ऊपर के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मारूति सुजुकी कंपनी ने अपने इस 5 सीटर एसयूवी के मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Maruti Fronx Hybrid

Maruti Fronx

Upcoming SUV in India में यह भी शामिल है। कहा जा रहा है कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होने के साथ ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारा जाएगा। यह 2025 के अंत तक बाजार में ग्राहकों के सामने आ सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह एसयूवी 30 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः-हर महीने बचा लेते हैं 2,000, अभी घर ला सकते हैं ये बाइक