Maruti Swift 2024: बीते कुछ दिनों देखा जाए तो भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट ने सभी कंपनियों की कारों की बिक्री को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, जो अपने धांसू लुक, लेटेस्ट फीचर और शानदार माइलेज के कारण लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है.

अगर आप भी मारुति सुजुकी (Maruti Swift 2024) के वीएक्सआई एएमटी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप मात्र ₹2 लाख के डाउन पेमेंट से इस गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं, लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इसके बाद हर महीने आपको ईएमआई कितनी देनी होगी. कंपनी की ओर से लांच की गई इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई, ग्रैंड एनआईओएस i10, मारुति वैगन आर के साथ हो रही है.

Maruti Swift 2024: इतनी पड़ेगी EMI

Maruti Suzuki Swift 1715253632777 1715253632989

अगर आप मारुति के इस गाड़ी के वीएक्सआईएएमटी वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको एक्स शोरूम कीमत पर ही बैंक की ओर से फाइनेंस किया जाएगा. आप 2 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद 6.70 लाख रुपए को बैंक से फाइनेंस करवा सकते हैं, जहां अगले 7 साल के लिए आपको 9 फीसदी की ब्याज दर से 6.70 लाख रुपए देने होगे.

जहां हर महीने 10779 ईएमआई अगले 7 साल के लिए आपको चुकानी होगी. 7 साल में आपको यहां 2.3500000 केवल बतौर ब्याज में देने होंगे. इसके बाद आपके कार (Maruti Swift 2024) की कुल कीमत एक्स शोरूम ऑन रोड और ब्याज मिलकर 11.5 लाख हो जाएगी.

अन्य मॉडल की हैं ये कीमत

2024 Maruti Swift India Launch 9 May 2024 2

2024 मॉडल मारुति सुजुकी (Maruti Swift 2024) स्विफ्ट हैचबैक को 6.49 लाख रुपए, 7.30 लाख रुपए और 7.57 लाख रुपए, Zxi 8.30 लाख और ZXi+ ₹900000 जैसी ट्रिम के कुल 11 वेरिएंट में बेचा जा रहा है जो नई स्विफ्ट है उसकी डिजाइन, लैंग्वेज मौजूदा मॉडल जैसी ही है लेकिन उसमें कुछ बड़े बदलाव कंपनी ने किए हैं,

जिसमें एक नया फ्रंट बंपर, नए डिजाइन का रेडिएटर ग्रिल, नए आकार की हेडलाइट और फाँग लाइट, ट्रेडिशनल रियर डोर हैंडल और कई तरह की चीज आपको देखने को मिल जाएगी.

Read Also: Business Idea: 50000 के इस बिजनेस से हर महीने होगी 2 लाख की कमाई, किसी डिग्री डिप्लोमा की नहीं जरूरत