Maruti Suzuki E-Vitara : मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस कंपनी की कारें हर किसी के बजट में आ जाती है. जिससे लोग इन कारों को काफी पसंद करते हैं. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की काई सारे कारें मौजूद जिसमें कमाल के फीचर्स, तगड़ा लुक और बेहतरीन माइलेज मिल जाता है.
कंपनी अपने ग्राहकों को पसंद आने वाली कार को ही भारतीय बाजार में लांच करती हैं. इस समय अगर आप भी एक बजट कार लेने की सोच रहे है तो आप कुछ दिनों का इंतजार कर सकते है क्योंकि जल्द ही कंपनी अपने ग्राहकों के लिए भातीय बाजार में एक नई ev कार को पेश करने वाली हैं.
Maruti Suzuki E-Vitara पर कंपनी दे रही है 10 साल क वारंटी :
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो आपके लिए Maruti Suzuki E-Vitara एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को खरीदने पर कंपनी अपने ग्राहकों को इस कार पर 10 साल की वारंटी दें रही हैं. जिससे अगर 10 साल के अंदर अगर कार में कोई भी परेशानी आती है तो कंपनी बिना कोई चार्ज लिए आपकी कार को सही करके देगी.
Maruti Suzuki E-Vitara के बेहतरीन फीचर्स :
E-Vitara में कंपनी आपको कई बेहतरी फीचर्स प्रदान कर रही है जिसमें आपको मल्टी कलर एंबियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पावर राइड सीट्स, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरुफ वायलेस चार्जिंग जैसे बेहतरीन और कमाल के फीचर्ल देती हैं. इन फीचर्स के होने से यह कार आपको एक लग्जरी कार वाला अनुभव प्रदान करने के लिए सक्षम है.
E-Vitara में कंपनी दें रही है दो बैट्ररी ऑप्शन :
जानकारी के लिए बता दें की कंपनी E-Vitara में दो बैट्ररी ऑप्शन अपने ग्राहकों को दे रही हैं. जिसमें पहले ऑप्शन 49kwh और दूसरा 61kWh हैं. इस कार के सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 7 एयबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक जैसे बेहतरी सेफ्टी फीचर मिल जाएंगे.
कीमत :
Maruti Suzuki E-Vitara की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार की कीतम के बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं किया हैं. एक अनुमान के हिसाब से इस कार कि एक्स शोरुम कीमत 18 से शुरु होकर 22 लाख रुपये तक जा सकती हैं.
ये भी पढ़े :- PNB बैंक ने शुरु किया Loan Campaign, खाताधारकों की हुई मौज कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन