Maruti Suzuki Cervo : भारतीय बाजार में Maruti Suzuki कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है. क्योंकि यह कार आम आदमी की बजट में तो आ ही जाती है साथ ही में इन कारों में काफी बेहतरी फीचर और लुक भी मिल जाता हैं. तो अगर आपका भी बजट कम है और आप एक तगड़े लुक वाली कार लेने की सोच रहे है.

तो आपके लिए मारुति सुजुकी की Maruti Cervo से बेहतर कार कोई हो ही नहीं सकती है जिसके आपको कमाल के फीचर्स के साथ साथ काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता हैं. आज हम आपको Maruti Cervo Car के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसके बाद आपको भ यह कार काफी ज्यादा पसंद आ सकती हैं.

Maruti Suzuki Cervo का इंजन :

Maruti Suzuki Cervo कार के इंजन के बारे में सबसे पहले बात कर लेते है इस कार में कंपनी 658CCका एक पावर फुल इंजन मिल जाता हैं. जो कि 54PC की पावर के साथ 63NM पीक टार्क जनरेट करने के लिए सक्षम है वही इस कार में आपको मैनुअल गियर सिस्टम देखने को मिल जाता हैं.

Maruti Cervo फीचर्स :

Maruti Suzuki Cervo फीचर्स की बात करें तो इसमें आपतो कंपनी एक बड़ी टचस्क्रीन डिजिटल इंफोटेनेंट सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, LED संकेतक, LED हेडलाइट्स, ट्यूबलेस टायर, एंटी-लॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही डिस्क ब्रेक जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं.

Maruti Cervo माइलेज :

Maruti Cervo कार की माइलेज के बारे में बात करें तो एक लीटर में आप इसे 26KM बिना किसी परेशानी के चाल सकते हैं. वही इस कार की बात करें तो यह कार आप मात्र 3 लाख रुपये में ले सकते हैं.

ये भी पढ़े :- लंबे समय के लिए किस SIP पर करें निवेश, जानें पूरी जानकारी?