अगर आप 6 लाख के बजट में दमदार कार खरीदना चाहते हैं और सेफ्टी फीचर्स भी दमदार चाहते हैं तो आपके लिए कई ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं। आज हम आपको Maruti Suzuki Wagon R Vs Tata Tiago के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन सी कार सेफ्टी फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में बेहतर है।
Maruti Suzuki Wagon R Vs Tata Tiago : Price
प्राइस की बात करें तो Maruti Suzuki Wagon R Vs Tata Tiago में टाटा टियागो 5 लाख रूपए की शुरूआती कीमत से शुरू होकर 7.5 लाख रूपए तक जाती है। अगर मारूति सुजुकी वैगनआर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती प्राइस 5.78 लाख रूपए है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.50 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक है। ऐसे में टाटा टियागो वैगनआर से सस्ती है। ये दोनों कारें Petrol और CNG वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
Specifications

Maruti Suzuki Wagon R Vs Tata Tiago के बीच स्पेसफिकेशन्स की तुलना करें तो टाटा टियागो के बेस वेरिएंट में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटामैटिक एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
अगर मारूति सुजुकी वैगनआर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल टोन इंटीरियर, 14 अलॉय व्हील्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट और ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर का भी ऑप्शन ग्राहकों को मिलता है। इस तरह से फीचर्स के मामले में टाटा टियागो मारूति सुजुकी वैगनआर की अपेक्षा थोड़ा प्रीमियम फील देती है।
Safety Features
सेफ्टी फीचर्स को लेकर Maruti Suzuki Wagon R Vs Tata Tiago की तुलना करें तो टाटा टियागो को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है, जबकि इसमें ड्युल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कॉर्नर स्टेबिलिटी प्रोग्राम ऑफर किए गए हैं।
मारूति सुजुकी वैगनआर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे ग्लोबल एनकैप से 1-स्टार रेटिंग ही मिली हुई है और हाल ही में इसे कंपनी ने 6-एयरबैग सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ अपग्रेड किया है। ऐसे में Tata Tiago सेफ्टी के मामले में काफी जबरदस्त है।
यह भी पढ़ेंः-भारत में 15 लाख कारों का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी KIA मोटर्स, जाने किस कार की सेल हुई सबसे ज्यादा