Maruti Suzuki : सभी भारतीय ग्राहकों को कार निर्माता कंपनियों से डिमांड रहती है कि वह तगड़े लुक के साथ ही कारों में बेहतरीन फीचर्स को भी जोड़े. जो ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आती है. अगर हम FY 2025 में हुई कारों की ब्रिकी के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कार Maruti Suzuki वैगनआर की बिकी है.

बिक्री के मामले में लिस्ट में टॉप पर है Maruti Suzuki वैगनआर :

जिसके बाद यह कंपनी टॉप पर पहुंच गई हैं. बता दें Maruti Suzuki कंपनी ने एक साल में वैगनआर कार की लगभघ 1 लाख 98 हजार 451 यूनिट्स से ज्यादा की कार बेची है. इस कार की भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो वह 5 लाख 64 हजार की एक्स शोरुम कीमत पर आती है.

जो कि टॉप मॉडल तक जाते जाते 7 लाख 47 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत हो जाती है. तो आइए हम आपको इस कार की तरह ही कुछ और कारों के बारे में आपको बताते है जिन्होंने सबसे ज्यादा ब्रिकी की हैं.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Maruti Suzuki स्विफ्ट :

कारों की बिक्री लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार Maruti Suzuki स्विफ्ट. इस कार ने 8 प्रतिशत की सालाना गिरावट के चले हुए 1 लाख 79 हजार 641 यूनिट्स कारों की सेल की है. इसी के साथ तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की बलेनो रही है.

जिसमे 15 की सालाना गिरावट के चलते 1 लाख 67 हजार 161 यूनिट्स कारों को सेल किया है. वही चौथे नंबर वाली कार की बात करें तो वह भी मारुति सुजुकी की ऑल्टो है जो कि एक छोटी फैमली के लिए बजट कारों में से एक है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो ने 9 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 1 लाख 2 हजार 232 यूनिट कारों की सेल की हैं.

21 प्रतिशत गिर गई i20 की सेल :

वही अगर हम इस लिस्ट के 5वें नबंर वाली कार की बात करें तो वह टाटा कि टियागो रही है. जिसने सालाना 19 प्रतिशत की गिरावट के चलते 69 हजार 234 यूनिट्स कारों को सेल किया है.6 वें नंबर पर i10 कार रही है इस कार ने सालाना 12 प्रतिशत की गिरावट के चलते अपनी 62 हजार 415 यूनिट्स कारों को सेल किया है.

लेकिन i20 का हाल काफी खराब रहा है. यह कार लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गई है. इस कार ने सालाना 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55 हजार 513 यूनिट्स कारों की सेल की हैं.

आखिरी नंबर पर आती है Maruti Suzuki इग्निस :

सालाना बिक्री कि इस लिस्ट में जो कार 8वें नंबर पर आती है वह है टोयोटा ग्लैंजा इस कार ने 7 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ कुल 48 हजार 839 यूनिट्स कारों को सेल किया है. वही नौवे नंबर पर Maruti Suzuki की इग्निस रही है जिसने सालाना 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33 हजार 025 यूनिट्स कारों को सेल किया है.

इसी के साथ ही इस लिस्ट की 10वें नबर की बात करें तो वह भी Maruti Suzuki कंपनी की इग्निस रही है जिसने 16 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ कुल 27,438 यूनिट्स कारों को सेल किया हैं.

ये भी पढ़े :- अगर आपका भी BluSmart में फंसा है पैसा तो घबराएं नहीं, इन तरीकों से पा सकते हैं पैसा वापस