Maruti Suzuki की कारें इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हैं और लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। कंपनी की कुछ कारें तो अपनी बिक्री से हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं लेकिन कुछ कारें उसके लिए सिरदर्द बन गई हैं। Maruti Suzuki S-Presso की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मार्च 2025 की बात करें तो कंपनी इसकी सिर्फ 1,788 यूनिट्स ही बेच पाई।
Maruti Suzuki S-Presso : 28% तक की आई सालाना गिरावट
Maruti Suzuki S-Presso की बिक्री में सालाना तौर पर करीब 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल मार्च 2024 में जहां कंपनी ने इसकी 2,497 यूनिट्स को बेचने में सफलता हासिल की थी, वहीं मार्च 2025 में इसकी सिर्फ 1,788 यूनिट ही बिकीं। फरवरी 2024 में इसकी 1,685 यूनिट और दिसंबर 2024 में इसकी केवल 8 Unit ही बिकी थीं। इस तरह से लगातार इस कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी घटती जा रही है।
कीमत
S-Presso के कीमत पर नजर डालें तो यह अपने सेगमेंट में थोड़ी महंगी है, इसलिए भी ग्राहक इसे नकार रहे हैं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 4.26 लाख रूपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 6.12 लाख रूपए चुकाने पड़ते हैं। कंपनी इसके CNG वेरिएंट को 5.91 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर बेचती है।
इंजन
मारूति सुजुकी कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार में 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके CNG वेरिएंट में भी समना इंजन कंपनी ऑफर करती है। इसके साथ कंपनी अपने ग्राहकों को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा देती है।
माइलेज
माइलेज के मामले में Maruti Suzuki S-Presso काफी दमदार है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मॉडल 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा CNG पर एस-प्रेसो 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज ऑफर करती है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ ही ईबीडी, एबीएस जैसे तमाम सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Kawasaki की इस बाइक पर कंपनी दे रही है 20 हजार का डिस्काउंट, जाने बाइक की कीमत और फीचर्स