Maruti Suzuki कंपनी ने अपनी सबसे दमदार ऑफ रोड कार Maruti Suzuki Jimny की 55वीं एनिवर्सरी एडिशन को बाजार में उतार दिया है। सबसे खास बात यह है कि इसकी काफी लिमिटेड यूनिट्स तैयार की गई हैं और इससे सिर्फ 55 ग्राहक ही खरीद पाएंगे। यह अभी सिर्फ फ्रांस के ग्राहकों के लिए ही लाया गया है।

यूरोप छोड़ सकती है Jimny

Maruti Suzuki Jimny आने वाले समय में यूरोप को अलविदा कह सकती है क्योंकि यूरोप में काफी कड़े उत्सर्जन नियम लागू कर दिए गए हैं। ऐसे में लोगों के लिए इसे यादगार बनाने के लिए एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया गया है। जो मजबूती के साथ ऑफ रोडिंग के शौकीन हैं, उनके लिए यह काफी यादगार साबित होने वाला है।

Maruti Suzuki Jimny: Design

Maruti Suzuki Jimny के एनिवर्सरी एडिशन की डिजाइन काफी खास रखी गई है। इसमें पुराने समय की डिजाइन के साथ जरूरी फीचर्स और कई यादगार एलिमेंड को कंपनी ने ऐडऑन किया है। इसमें बॉडी साइड पर स्ट्राइप्स, चमकीले लाल कलर के स्प्लैश गार्ड और स्पेयर टायर पर गैंडे की इमेज वाला कवर दिया गया है। इसके अलावा आगे की ग्रिल हनीकॉम्ब स्टाइल में मिलने वाली है, जिसमें पूरा सुजुकी लिखा गया है।

इसके अलावा ही Black Color के मजबूत स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके ऑफ रोड लुक को और भी खास बनाते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि इसे खरीदने वाले लोग यादगार के तौर पर इसे संजो सकें। कीमत की बात करें तो फ्रांस में इसकी कीमत करीब 28.75 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी ग्राहकों को इसी डिलीवरी June महीने के अंत तक कर सकती है।

इंजन है काफी दमदार

Maruti Suzuki Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो कि 101 बीएचपी की पावर के साथ 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका वजन 1,090 किलोग्राम है, जिससे यह किसी भी रास्ते पर सरपट दौड़ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-आपके पैंट की पॉकेट में फिट हो जाएगा Neckband, रियलमी ने इतनी कीमत पर किया लॉन्च

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।