Maruti suzuki Grand Vitara मारुति सुजुकी देश की नंबर 1 कार निर्माता कंपनियों में से एक है. जो कि अपने ग्राहको का पूरा ध्यान रखती है जिसके लिए वह समय समय पर अपनी कारों में ग्राहकों के अनुसार बदलाव करती रही है जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
लेकिन हाल ही में कंपनी ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द ही वह Grand Vitara के CNG वैरिएंट को बंद कर देगी. तो आइए हम आपको इस कार के बंद होने का कारण बाते है.
Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत में हुआ था इजाफा :
कंपनी ने बीते दिनों यानी की 8 अप्रैल 2025 को Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमतों में काफी इजाफा किया था. बता दें कि कंपनी ने पहले की कीमत में 14 हजार रुपये बढ़ा दिए थे. इसी के साथ ही कंपनी ने Grand Vitara के CNG वैरिएंट को भी बंद करने का ऐलान कर दिया था.
जानकारी के लिए बता दे की भारतीय कार बाजार में डेल्टा और जेटा वैरिएंट में Grand Vitara के CNG वैरिएंट आते है जो कि अब से बंद कर दिए जाएंगे.
कितना था CNG का माइलेज :
Grand Vitara के CNG वैरिएंट के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 1.5 का CNG इंजन दिया गया था. जो कि 88BHP की पावर के साथ 122 NM की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. जिसके बाद यह 1KG CNG में 26.60 किलोमीर चल सकती है.
सूत्रों की माने तो इस ने Grand Vitara के CNG वैरिएंट को कम डिमांड के कारण बंद करने का फैसला लिया है. लेकिन अभी तक कंपनी इस बात कि कोई भी ऑफिशियल जानकारी नही दी हैं.
पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाब्रिड वैरिएंट में मैजूद है Grand Vitara :
अगर Maruti Suzuki Grand Vitara बंद होती है तो आप इसके पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाब्रिड वैरिएंट को खरीद सकते है जिसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 11 लाख 42 हजार रुपयेय है.
वही यह टॉप मॉडल तक जाते-जाते 20 लाख 68 हजार की एक्स शोरुम कीमत तक पहुंच जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि इस कार के भारतीय बाजार में कुल 18 वैरिएंट मौजूद है. यह कार कई सारी कारों को आराम से टक्कर देती हैं.
ये भी पढे :-मात्र 1 लाख रुपये देख घर ला सकते है Maruti Suzuki Fronx, मिलेंगे काफी शानदार फीचर्स