Maruti Suzuki कंपनी फरवरी महीने में बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Fronx के अपडेटेड मॉडल Maruti Suzuki Fronx Hybrid को साल 2025 के अंत तक पेश कर सकती है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Maruti Suzuki इस साल अपनी गेमचेंजर कूप-स्टाइल SUV मारूति सुजुकी फ्रॉक्स हाईब्रिड को Hybrid Engine के साथ पेश कर सकती है।

कंपनी अपडेटेड मॉडल में पहले से Design को अपडेट करेगी, नए फीचर्स को ऐड करेगी और इसे पहले से ज्यादा एफिशिएंट इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। आइए डालते हैं इस कार के अनुमानित फीचर्स और कीमत पर एक नजर।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid 35 किमी से अधिक दे सकती है माइलेज

इस कार लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कंपनी Strong Hybrid Technology देने वाली है, जिसमें Z12E इंजन को शामिल किया जा सकता है। Maruti Suzuki Fronx Hybrid में यूज होने वाले हाइब्रिड इंजन को बेहतरीन परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए ही Design किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पावरट्रेन के साथ Fronx फेसलिफ्ट से संभवतः 35 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid की 10 लाख के अंदर होगी कीमत

कार के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो Maruti Suzuki Fronx Hybrid में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और स्टैंडर्ड 6 Airbag के साथ तमाम सारे एडवांस फीचर्स को भी ऐड किया गया है। Fronx Hybrid की अनुमानित कीमत 10 लाख से भी कम हो सकती है।

Hyundai Venue 2025 को किया जा सकता है पेश

Fronx Hybrid के अलावा हुंडई कंपनी अपनी पॉपुलर और किफायती एसयूवी Hyundai Venue 2025 को भी लॉन्च कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस SUV को भी इस साल के अंत तक पेश कर सकती है। नए डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर और एडवांस फीचर्स भी इसमें कंपनी दे सकती है। इसके अलावा Tata Punch Facelift भी 2025 में मार्केट में दस्तक दे सकती है। 5-Star रेटेड एसयूवी अपडेटेट वर्जन के साथ लॉन्च होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः-RailTel Corporation Share: वर्क ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार को बाजार में मचा सकता है तहलका, Investors ने गड़ाई नजर