Maruti Suzuki Ertiga: आजकल देखा जाए तो कई ऐसे लोग हैं जो अपने घर चार पहिया वाहन लाने की सोचते तो है लेकिन जब वह अपना बजट देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वह इसके लिए पूरी तरह से सक्षम नहीं है.

अब ऐसे लोगों के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Ertiga) की एक ऐसी कार आ चुकी है जिसे आप मात्र ₹100000 देने के बाद अपने घर ला सकते हैं लेकिन इसके बाद आपको यह जानना जरूरी होगा कि आपको कितनी ईएमीआई देनी होगी.

Maruti Suzuki Ertiga: 1 लाख में घर लाए ये कार

हम मारुति सुजुकी की जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं, वह मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी है. इस 7 सीटर कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जो 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एमएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी यह भी दावा करती है कि यह 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

अगर आप एक लाख डाउन पेमेंट देंगे तो आपको 11 लाख 43 हजार 994 रुपए का कार लोन लेना होगा और आपको वार्षिक ब्याज 10 परसेंट के दर से देना होगा जो कि हर महीने 24306 रुपए पड़ेगा. आपको कुल 5 साल तक 60 किस्ते भरनी होगी और ब्याज के रूप में आपको 314396 रुपए देने होंगे.

इतनी होगी कीमत

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) सीएनजी की अगर एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 10.78 लाख है. अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते हैं तो यह 1 लाख 12630 रुपये का आरसी शुल्क और 40384 का इंश्योरेंस अमाउंट देना होगा.

इतना ही नहीं 12980 एक्स्ट्रा शुल्क भी इसमें शामिल है, जहां आपको अर्टिगा की ऑन रोड कीमत 12 लाख 43994 हो जाती है. ऐसे में आप कम कीमत पर इसे अपने घर लाने के सपने को साकार कर सकते हैं.

Read Also: Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125: जाने कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में कौन है सबसे बेस्ट