February महीने में ग्राहकों ने Maruti Suzuki Ertiga की जमकर खरीद की और 7 Seater गाड़ियों में यह लोगों की पसंदीदा बनकर उभरी। February 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में Maruti Suzuki Ertiga का स्थान 8वें नंबर पर रहा। अगर मासिक बिक्री के हिसाब से देखें तो इसमें 4% की उछाल दर्ज की गई। आइए आपको बताते हैं कि February 2025 में कंपनी ने Maruti Suzuki Ertiga की कितनी यूनिट्स बेचीं और क्यों यह ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।

फरवरी में बिकी Maruti Suzuki Ertiga की इतनी Units

साल 2025 के दूसरे महीने यानी फरवरी में Maruti Suzuki Ertiga की कुल 14,868 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जनवरी महीने में मारूति सुजुकी अर्टिगा की कुल 14,248 यूनिट्स बिकी थीं। 4% की उछाल के साथ यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी आठवें स्थान पर रही।

Maruti Suzuki Ertiga फीचर्स

7 Seater कार में ग्राहकों की पसंदीदा Maruti Suzuki Ertiga में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 Inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी ऑफर करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, पुश बटन, आर्कमिस ट्यून्ड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, रूफ माउंटेड एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल और पैड शिफ्टर्स जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज दिया गया है। माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Ertiga पेट्रोल (Petrol) पर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी (CNG) के साथ 26.11 किलोमीटर प्रति किलो का शानदार माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Ertiga प्राइस एंड वेरिएंट

इसके प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 8.84 लाख रूपए ex-showroom शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 13.13 लाख ex-showroom रखा गया है। वेरिएंट की बात करें तो भारतीय बाजार में यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी मारूति सुजुकी अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचती है।

यह भी पढ़ेंः-Discount On Tata Cars: Tata की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर Discount, March महीने में खरीदने का है बेस्ट मौका