मारूति सुजुकी की कारें भारतीयां की पसंदीदा है और यह किफायती के साथ-साथ माइलेज में बेहतरीन गाड़ियां ग्राहकों के लिए उतारती रहती है। अगर आप भी मारूति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Maruti Suzuki Eeco को खरीदना चाह रहे हैं तो यह अब और अधिक सेफ्टी के साथ आपको मिलने वाली है क्योंकि कंपनी ने इसे 6 Airbag सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ अपडेट कर दिया है।
5 और 6 Seater ऑप्शन में मौजूद इस कार को आप केवल 12 हजार की EMI देकर अपने घर ला सकते हैं, जो कि फैमिली के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। आइए आपको बताते हैं कि Maruti Suzuki Eeco पर आपको कितना लोन मिल सकता है, आपको कितनी ईएमआई चुकानी पड़ेगी और आपको कितने डाउन पेमेंट पर इसे अपने घर ला सकते हैं।
Maruti Suzuki Eeco: प्राइस

Maruti Suzuki Eeco की भारतीय बाजार में प्राइस 5.44 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। हालांकि, अलग-अलग शहरों के हिसाब से इसके रेट अलग-अलग हो सकते हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो ईको के बेस STD पेट्रोल वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस 6.10 लाख रूपए है। इस कीमत में ही 22,590 रूपए की RTO फीस और 37,123 रूपए का इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल किया गया है।
इतनी देनी होगी EMI
अगर आपके पास 50 हजार रूपए हैं और आप इतना ही डाउन पेमेंट देकर Maruti Suzuki Eeco को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बैंक से 5.60 लाख का लोन लेना पड़ेगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर द बेस्ट है तो बैंक से आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। अगर आप 5 साल के टेन्योर के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 12,000 रूपए की EMI चुकानी पड़ेगी।
इतना भरना पड़ेगा ब्याज
अब आप सोच रहे होंगे कि 5 साल के टेन्योर के दौरान आपको ब्याज कितना भरना पड़ेगा तो आपको उसके बारे में भी बताते हैं। 5.60 लाख रूपए का जो आपने बैंक से Loan कराया है, उसे आपको 60 किस्तों में ब्याज सहित कुल 7 लाख रूपए चुकाने पड़ेंगे।
अगर इसमें आपके 50,000 के डाउन पेमेंट को भी ऐड-ऑन कर दें तो यह रकम 7,50,000 रूपए तक पहुंच जाती है। इस तरह 6.10 लाख रूपए की ऑन रोड आने वाली Maruti Suzuki Eeco लोन कराने पर आपको 7,50,000 रूपए में पड़ने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-आपकी पसंदीदा Wagon R 6 एयरबैग के साथ और भी हो गई सेफ, इतनी चुकानी पड़ेगी कीमत