अगर आप भी साल 2025 में अपने घर एक नई कार लाने की सोच रहे है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका क्योंकि मारुति सुजुकी अपनी सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर अपने ग्राहकों के लिए बंफर डिस्काउंट दे रही हैं. बता दें की इस ऑफर के तहत आपको लगभग 65 हजार रुपये का इस कार पर छूट मिलने वाला है. कंपनी ने इस ऑफर को सीमित समय के लिए पेश किया है.
यह ऑफर बलेनों के सभी कार पर लागू किया गया है. तो आप भी इस कार को आपने घर लाना चाहते है तो जल्दी करने कही यह मौका आपके हाथों से निकल न जाए. तो चलिए हम आपको इस कार के बार में कुछ जानकारी दे देते है जिसे आपको इस कार को खरीदने में आसानी होगी.
डिस्काउन की डिटेल्स :
बता दें कि कंपनी जो 65 रुपये की छूट दे रही है उसमें कई तरह के डिस्काउन को शामिल किया गया है. इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा कंपनी फ्री एक्सेसरीज भी दे रही है जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये हैं.
वेरिएंट और कीमत :
जानकारी के लिए बता दें कि बलेनो कार 4 वैरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें आपको सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट देने को मिल जाएंगे. इस कार की शुरुआती कीमत की बात करें तो वह लगभग 6.61 लाख रुपये से शुरु है.
जो कि टॉप मॉडल तक जाते-जाते 9.88 लाख रुपये की हो जाती है. बता दें कि इस बंफर डिस्काउंट के बाद बलेनो की कीमत और भी कम होने वाली हैं.
शानदार फीचर्स :
इस कार के बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 89bhp की पावर के साथ 113 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसी के साथ ही इस कार में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पुशबटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन और कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
माइलेज :
इस कार के माइलेज की बात करें तो वह काफी शानदार है यह पेट्रोल वर्जन में लगभग 22.35km प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसी के साथ यह CNG में लगभग 30.61 का माइलेज देने के लिए सक्षम हैं.
सेफ्टी फीचर्स :
बलेनो कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स स्टैंडर्ड जैसे कमाल के सेफ्टी फीटर्स मिल जाएंगे.