भारतीय बाजार में Maruti Suzuki कंपनी की एक अलग ही पहचान है। मारुति कंपनी हर साल अपनी कारों की सेल सबसे ज्यादा करती है। लोग भी मारुति सुजुकी द्वारा पेश की जाने वाली कारों को काफी पसंद करते हैं। Maruti Suzuki की कारों में कमाल के फीचर्स और बेहतरीन माइलेज मिल जाता है।

जिससे आप काफी कम खर्च में लंब-लंबे सफर तय कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अब हाइब्रिट कारों को भी बनाना शुरु कर दिया है। इन कार में आपको काफी कमाल का परर्फॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी। तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा सस्ती हाईब्रिट कार के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki तैयार कर रही है खुद का हाइब्रिट सिस्टम :

मारुति कंपनी जल्द से जल्द भारतीय बाजार में अपनी हाईब्रिट कारों को पेश करने के लिए योजना बना रही है। जिसमें स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा के साथ साथ अन्य कारों के वैरिएंट को हाइब्रिट इंजन में किया जाने वाला है। कंपनी का कहना कि वह अपनी हाइब्रिट कारों को बहुच जल्द भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए पेश कर देगी।

साल 2026 में फ्रॉन्क्स हाइब्रिट भारतीय बाजार में हो सकती है लांच :

Maruti Suzuki कंपनी आने वाले साल यानी की 2026 में अपने फ्रॉन्क्स के हाइब्रिट वैरिएंट को भारतीय बाजार में पेश करेगी। इस कार में कंपनी 1.2 लीटर के Z12E पेट्रोल इंजन के साथ साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल करने वाली है। जिसमें आपको काफी ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसी के साथ ही इसके माइलेज की बात करें तो वह आपको पेट्रोल इंजन में लगभग 35KMPL का माइलेज देने वाली हैं।

मारुति फॉन्क्स में मिलेंगे एडवांस फीचर्स :

कंपनी फॉन्क्स में हाइब्रिट इंजन के साथ-साथ कई सारे एंडवांस फीचर्स भी शामिल करने वाली हैं। इसी के साथ ही इसके लुक में भी काफी बदलाव करने वाली है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी ADAS दे सकती है।

ये भी पढ़े :- MacBook के रेट अमेजन सेल में हुए धड़ाम, 33 हजार रूपये मिल रहा सस्ता