Maruti Suzuki कंपनी की गाड़ियों के लोग दीवाने हैं और कंपनी लगातार ग्राहकों की मांग के अनुरूप किफायती व माइलेज में दमदार गाड़ियों को पेश करती रहती है। कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Brezza ने कमाल कर दिखाया है और इसने अपने सेगमेंट में पहला स्थारन हासिल किया है।
इसकी अपेक्षा टाटा पंच, मारूति फ्रॉन्क्स, हुंडई वेन्यू काफी पीछे छूट गई हैं। आइए आपको बताते हैं कि कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Brezza की जून महीने में कितनी बिक्री हुई है और अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्या हाल रहा।
Maruti Suzuki Brezza की बिक गईं इतनी Units
Maruti Suzuki Brezza के जून 2025 के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस महीने में इसकी कुल 14,507 यूनिट्स सेल हुई हैं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 10% की जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले साल जून 2024 में इसकी केवल 13,172 यूनिट्स ही सेल हुईं थीं।
पंच-नेक्सॉन छूट गई काफी पीछे

कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Brezza के रिकॉर्ड कायम करने के साथ ही इसकी कंपटीटर टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच काफी पीछे छूट गईं। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी जून महीने में केवल 11,602 यूनिट्स ही बिकीं।
सालाना आधार पर इसमें 4% की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रही टाटा पंच की बिक्री भरभराकर नीचे गिर गई है। कंपनी सिर्फ 10,446 Units को ही जून 2025 में सेल कर पाई। पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री में 43 प्रतिशत तक की भारी घटोत्तरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी Rare Earth Magnet, चीन पर नहीं रहेगी निर्भरता
मारूति फ्रॉन्क्स का रहा ये हाल
Maruti Suzuki कंपनी की एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति फ्रॉन्क्स की बात करें तो जून 2025 में इसकी 9,815 यूनिट्स सेल हुई हैं। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर रही रही Mahindra XUV 3XO को 7,089 नए ग्राहकों ने खरीदा। सालाना आधार पर इसमें 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। Hyundai Venue की बात करें तो यहे छठें नंबर पर रही है और इसकी 6,858 यूनिट्स ही सेल हुईं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।