देश की सड़कों पर आपको हर दस कारों में से चार Maruti की कारें ही दिखाई देती होंगी। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय Maruti की कारों के किस कदर दीवाने हैं। लोगों की दीवानगी लगातार इसके लिए बरकरार है, जिसका नतीजा रहा कि January 2025 में Maruti ने कारों की कुल 1,73,599 यूनिट बेच डालीं। Maruti ने साल के पहले महीने में सबसे ज्यादा वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट, ग्रैंड विटारा और डिजायर की सबसे ज्यादा बिक्री की है।
Maruti की ये हैं टॉप-5 बेस्ट सेलर कारें
Maruti की जनवरी 2025 की Sales Report हाल ही में जारी की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि कंपनी ने किन गाड़ियों को सबसे ज्यादा बेचा और कौन सी कारें ग्राहकों की पहली पसंद बनी। मारूति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार WagonR रही। कंपनी ने इसकी 24,078 यूनिट बेच डालीं। बजट फ्रेंडली, शानदार माइलेज के साथ CNG ऑप्शन की वजह से ग्राहकों ने इसकी जमकर खरीद की। दूसरे नंबर पर Baleno प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नंबर-1 रही। स्पोर्टी डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस बलेनो की 19,956 यूनिट्स कंपनी ने बेच कर खूब मुनाफा कमाया।
तीसरे नंबर पर Maruti Swift रही। यह कार सालाना 11 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ बिकी और इकी 17,081 यूनिट को लोगों ने खरीदा। चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Grand Vitara रही, जिसे 15,748 ग्राहक खरीद कर अपने घर ले गए। यह मारूति की सबसे पॉपुलर एसयूवी है क्योंकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और दमदार लुक के चलते इसे लोगों को खूब पसंद किया। पांचवें नंबर पर Dzire रही, जिसकी 15,383 यूनिट्स को कंपनी ने बेचा। हालांकि, इसकी बिक्री में इस गिरावट आई, जो कि सालाना 8 प्रतिशत रही।
Maruti की इन कारों की घट गई बिक्री
Maruti ने जहां कई कारों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री की, वहीं कई कारों ने Sale एकदम से डाउन हो गई। सिलेरियो की बिक्री 56 प्रतिशत, एस-प्रेसो की 16 प्रतिशत, आल्टो के10 की 8 प्रतिशत, ब्रेजा में 4 प्रतिशत, अर्टिगा एमपीवी में 3 प्रतिशत, एक्सएल6 की 1 प्रतिशत और ईको की बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः-Single Cab Layout में नजर आई Mahindra Scorpio N Pickup, इन शानदार फीचर्स से हो सकती है लैस