Maruti Suzuki Baleno : देश की सभी कार निर्माता कंपनियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी मारुति सुजुकी है. यह इस लिए क्यों कि यह कंपनी अपने सभी ग्राहकों को एक बजट प्राइस में एक से एक बेहतरीन कार ऑफर करती है. इस लिए देश में ज्यादा से ज्यादा लोग मारुति सुजुकी की कार लेने पसंद करते हैं.

अगर आप का भी बजट कम हम और आप emi पर कार लेने की सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Maruti Suzuki Baleno के पूरे EMI कैलकुलेशन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको कार लेने में काफी ज्यादा आसानी होने वाली है.

Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स :

हम सबसे पहले आपको इस कार के बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात देते जिसके बाद आपको भी यह कार पसंद आ सकती है इस कार में कंपनी ने कई तरह के फीचर्स दिए हैं जिसमें आपको LED हेडलाइट, LED DRL, ऑटो हेडलैंप, LED कनेक्टिड टेल लाइट, रियर वाइपर ,वॉशर, स्किड प्लेट, शॉर्क फिन एंटीना , आर्किमिस ऑडियो सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइट ऑटो, चार स्पीकर, दो ट्वीटर, हेड-अप डिस्प्ले, 360 ड्रिग्री कैमरा जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं. जो इस कार को एक लग्जरी कार बना देते हैं.

क्या है Maruti Suzuki Baleno की कीमत :

Maruti Suzuki Baleno की कीमत की बात करें तो इसकी एक्श शोरुम कीमत 8.44 लाख रुपये जो कि बेस वैरिएंट की है वही इसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 9.66 लाख रुपये है लेकिन इस कार को आप केवल 2 लाख रुपये देकर इसके CNG वैरिएंट को अपने घर ला सकते है. अगर आप इस कार को 2 लाख का डाउन पेमेंट देकर करते है तो आपको 7.66 लाख रुपये का लोन लेना होगा जिसके बाद आपको हर महीने इसकी EMI चुकानी होगी.

कितनी देनी होगी महीने की EMI :

मान लिजिए की अगर आप Maruti Suzuki Baleno 7 साल के लिए बैंक से 7.66 लाख रुपये का लोन लेते है. तो आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर से हर महीने 12 हजार 331 रुपये की EMI देनी होगी. इसमें आपको 7 साल में लगभग 2.69 लाख रुपये का ब्याज देना होगा. जिसके बाद यह कार आपको 12 लाख 35 हजार की पड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़े :- फिल्म Kesari Chapter 2 ने रिलीज होने से पहले ही कमाए इतने करोड़ रुपये, जानें एडवांस टिकट बुकिंग का केलक्शन