मारूति सुजुकी कंपनी सरकार की सेफ्टी को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बाद अब इस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी की पॉपुलर कारें Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Ertiga अब पहले से और अधिक सुरक्षित हो गई हैं। कंपनी ने इन दोनों को 6-Airbag के साथ अपडेट कर दिया है।
Updation
कंपनी ने Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Ertiga के सभी वेरिएंट्स को 6-एयरबैग के साथ अपडेट किया है। इसकी वजह से अब यह पहले से अधिक सुरक्षित हो गई हैं। कंपनी ने कहा था कि वह साल 2025 के अंत तक सभी पैसेंजर वाहनों का 6-एयरबैग के साथ अपडेट करेगी, इसी के तहत इन दोनों को बड़ा अपडेट मिला है। सेफ्टी फीचर्स बढ़ने के साथ ही इसके रेट में भी बढ़ोत्तरी होनी तय है। कहा जा रहा है कि मारूति सुजुकी बलेनो की कीमत 0.5% और मारूति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 1.4% बढ़ सकती है।
Maruti Suzuki Baleno Features
प्रीमियम हैचबैक कार के रूप में ग्राहकों की पहली पसंद बनकर उभरी Maruti Suzuki Baleno को कंपनी सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में पेश करती है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एलईडी टेल लाइट्स, क्रोम एक्सटेंडेड ग्रिल और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Facebook ने बंद कर दिए करोड़ों अकाउंट, जानिए कंपनी ने क्यों किया ऐसा
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम व ऑटोमैटिक एसी दी गई है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे तमाम सारे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Ertiga

यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-Seater Car है और कंपनी इसे एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में ग्राहकों को ऑफर करती है। इमसें 7 इंच टचस्क्रीन के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल के साथ जबरदस्त साउंड सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।