नेक्सा सीरीज की प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है और March 2025 इसे लिए कुछ खास ही रहा है। मार्च महीने में कुल 12,000 ग्राहकों ने इसे खरीदा है। इसके अलावा कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंतिम महीने में रिकॉर्ड बिक्री का भी कीर्तिमान रचा है।
इस कार को ग्राहक CNG और Petrol ऑप्शन में खरीद सकते हैं। घरेलू मार्केट में इसकी कीमत 6.70 लाख रूपए एक्स-शोरूम शुरू होती है। आइए जानते हैं कि किस तरह Maruti Suzuki Baleno की बिक्री कर कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया है और इसकी खासियत क्या है।
बिक गईं इतनी यूनिट्स
मारूति सुजुकी कंपनी ने कार सेल में भी रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीने यानी मार्च में कंपनी ने 1.50 लाख गाड़ियां बेचने में सफलता हासिल की है। इस आंकड़े में Maruti Suzuki Baleno की 12,357 यूनिट्स भी शामिल रही। हालांकि, सालाना आधार पर इसकी सेल में गिरावट आई है लेकिन अभी भी ग्राहक इसे जमकर पसंद कर रहे हैं। हालिया सेल रिकॉर्ड इसकी गवाही भी दे रहे हैं।
Maruti Suzuki Baleno : Price
Baleno के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 6.70 लाख रूपए से शुरू होती है। अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको 9.37 लाख रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 8.44 लाख रूपए एक्स-शोरूम है। इसके कई वेरिएंट कंपनी पेश करती है। ग्राहक इसे सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा जैसे वेरिएंट बेचती है।
Safety Features
बेहतरीन लुक की वजह से Maruti Suzuki Baleno ग्राहकों की पसंदीदा है और इसे सेफ्टी फीचर्स भी जबरदस्त हैं। इसमें 6 एयरबैग्स के अलावा 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग सेंसर व 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी मिलता है।
इसके अलावा इस हैचबैक कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, की लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। Petrol पर यह कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG पर यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज ऑफर करती है।
यह भी पढ़ेंः-मात्र 2 लाख रूपए के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं Maruti Suzuki Fronx, इतनी देनी होगी EMI