अगर आप Maruti Suzuki कंपनी की गाड़ियों के दीवाने हैं और आने वाले समय में नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि कंपनी ने गाड़ियों के Rate बढ़ाने का फैसला किया है। Maruti Suzuki India Limited ने अगले महीने यानी अप्रैल 2025 से वाहनों की कीमत में 4% तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है। कंपनी द्वारा 17 मार्च को दाखिल की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में इसको लेकर खुलासा किया गया, जिसके बाद इस कंपनी की गाड़ियों के खरीदारों को बड़ा झटका लगा है।
Maruti Suzuki India Limited ने क्यों लिया कीमतें बढ़ाने का फैसला
कंपनी द्वारा गाड़ियों के Rate में बढ़ोत्तरी करने के फैसले के पीछे बताया जा रहा है कि अलग-अलग मॉडलों के निर्माण लागत और ऑपरेशनल खर्चे काफी बढ़ गए हैं। Input Cost और कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को भी इस कदम की वजह बताया जा रहा है। हालांकि, Maruti Suzuki India Limited ने NSE और BSE लिमिटेड से कहा है कि कंपनी लगातार यह प्रयास कर रही है कि इनपुट कॉस्ट और कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम पड़े लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना वर्तमान समय में जरूरी हो गया था।
दबाव का सामना कर रही है कंपनी
Maruti ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है, जब भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और Supply chain की चुनौतियों के कारण अत्यधिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। Maruti Suzuki India Limited लगभग 40% मार्केट शेयर के साथ बाजार की बदली हुई परिस्थितियों का सामना करने में लगा हुआ है।
इस कार की इतनी बढ़ सकती है कीमत
Maruti ने हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कार के दाम में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी लेकिन कंपनी ने सभी Models की कीमत में तकरीबन 4% की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। ऐसे में कंपनी की सबसे सस्ती कार Alto से लेकर महंगी कार Invicto तक के दाम में बढ़ोत्तरी होनी तय है। इसी महीने की शुरूआत में कंपनी ने Alto K10 के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ा दिए थे और ये कारें पहले की अपेक्षा और भी महंगी हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-Top Cheapest Car in India : सेफ्टी से लेकर माइलेज के मामले में हैं ग्राहकों की पहली पसंद