जब भारत में बेहरीन और सस्ती कार को लेने की ग्राहक सोचते हैं, तो उनके मन में सबसे पहला नाम मारुति का आता है। मारुति की कंपनी ने बीते कई सालों से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना के रखा है। एक बार फिर से हाल ही में मारुति ने अपनी एक और नई कार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।
तो चलिए आप को मारुति कि इस नई Swift के बारे में पूरी जानकारी देते है इसी के साथ ही इसके बेहतरी फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।
Maruti Suzuki Swift कार फीचर्स :
मारुति की इस नई Swift के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कार कई सारे कमाल के फीचर्स है। इस बार कंपनी ने इस नई कार में 360 Degree Camera, Reverse Camera, Power Steering, Digital Speedometer, Odometer, Tachometer और 10.25 INCH का टच स्क्रीन डिस्प्ले दी है।
इसी के साथ ही कंपनी ने ट्यूबलेस टायर, 19 INCHMetal alloy wheels, touch screen display, bluetooth connectivity, GPS सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्लीक बॉडी, डैशिंग लुक, फॉग लाइट, LED लाइट लैंप काफी तगड़े फीचर्स दिए है जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाले है।
इंजन :
इस कार में कंपनी ने काफी पावरफुल इंजन दिया है। इस कार में कंपनी ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81 Bhp की पावर के साथ 107 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
माइलेज :
पावरफुल इंजन के साथ ही आपको इस कार में काफी तगड़ा माइलेज कंपनी ने दिया है। इस नई Maruti Swift में आपको 40kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है।
क्या है कार की कीमत :
इस नई कार की कीमत की बात करें तो यह कार इतने बेहरीन माइलेज के साथ भारतीय बाजार में 8 लाख की एक्स शोरुम कीमत मिल जाएगी।