मारूति सुजुकी कंपनी की मिनी हैचबैक कार Maruti S-Presso ने पिछले एक साल में अपनी बिक्री से कमाल किया है। माइलेज में दमदार होने के साथ ही किफायती कीमत और अलग लुक के चलते यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। काफी कम समय में यह ग्राहकों के बीच Popular हो गई है। आइए आपको इस कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में जानकारी देते हैं।

एक साल में बिकीं इतनी यूनिट्स

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की बात करें तो पिछले एक साल में Maruti S-Presso की कुल 23,538 यूनिट्स बिकी हैं, जो कि यह बता रही हैं कि यह ग्राहकों के बीच कितनी पॉपुलर है। इस मिनी हैचबैक कार की कीमत की बात करें तो इसे 4.26 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं।

अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 6.12 लाख रूपए तक जाती है। मार्केट में यह कार 8 वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। अगर आप इसके CNG वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 5.91 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

Maruti S-Presso : सेफ्टी फीचर्स

Maruti S-Presso के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे तमाम सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्ट, फ्रंट पावर्ड विंडो, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कीलेस एंट्री सहित ढेरो फीचर्स ग्राहकों को मिलते हैं। इसके अलावा मारूति एस-प्रेसो अपने बेहद दमदार ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए ग्राहकों के बीच पसंदीदा है। इसमें 14 इंच के साथ 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

पावरट्रेन

Maruti S-Presso में 1 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह कार इस इंजन के साथ 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

सीएनजी वेरिएंट में इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किया जाता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। CNG के साथ इसका माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ेंः-DeepSeek के बाद लांच हुआ चीन का नया KlingAi 2.0 ऐप, मिनटों में बना देता हॉलीवुड जैसा वीडियों