Maruti Suzuki कंपनी देश कि नंबर 1 कंपनियों में से एक है. लोग Maruti Suzuki WagonR को कार को काफी पसंद भी करते है. क्योंकि इस कंपनी की बेहतरीन कार लोगों के बजट में आ जाती है. एक बार फिर कंपनी ने अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में लांच किया है.
यह कार कोई और नहीं बल्कि Maruti की वैगनआर है. जो कि अब पहले से ज्यादा सुरक्षित कर दी गई है. हाल में कंपनी ने इस कार के नए वैरिएंट में काफी कमाल के सुरक्षा फीचर्स को जोड़ा है. बता दें कि अब से इस कार में आपको 6 एयरबैग की सुरक्षा मिलने वाली है.
जिसके चलते अब यह कार लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाली है. तो आइए हम आपको Maruti की नई वैगनआर केब बारे में पूरी जानकारी देते है.
अब और भी ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti Wagon R :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति की तरफ से हैचबैक सेगमेंट में WagonR ऑफर की जाती है. यह कार मारुति कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस कार के पहले वाले वैरिएंट में लोगों को केवल 2 ही एयरबैग देखने को मिलते थे लेकिन अब इस कार के नए वैरिएंट में सुरक्षा फीचर्स को बढ़ाने के साथ-साथ एयरबैग भी बढ़ा दिए गए है. अब इस कार के नए मॉडल में आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलने वाली है.
Maruti Wagon R फीचर्स :
Maruti Wagon R में अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 7 इंच की टच स्क्रीन, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, स्टीयरिंग कट्रोल बटन, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते है जो इस कार को एक बेहतरीन कार बना देते है.
इसी के साथ ही इस कार में आपको 4 स्पीकर म्यजिक सिस्टम, फोन कंट्रोल के साथ ही 14 इंच के अलॉय व्हील कंपनी ने दिए है. यह एक छोटी हैटबैक कार लेकिन इस कार में आपको पीछे की सीटे काफी ज्यादा आरामदायक दी गई है. इसी के साथ ही इसमें आपको बूट स्पेस भी काफी ज्यादा देखने को मिल जाता है.
कीमत :
Maruti Wagon R कीमत की बात करें तो यह मारुति की सबसे सस्ती कारों में से एक कार ह. इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत लगभग 5 लाख 54 हजार रुपये है. जो कि टॉप मॉडल तक जाते-जाते 7 लाख 33 हजार रुपये तक पहुंच जाता है.
यह भी पढ़े :-मारुति ने लांच कि 6 एयरबैग वाली नई Wagon R कार, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कार वाले फीचर्स