Maruti Jimny: मारुति सुजुकी अपने शानदार प्रीमियम फीचर वाले चार पहिए वाहन के लिए पहचाना जाता है, जो हमेशा मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखती है. इस वक्त देखा जाए तो मारुति सुजुकी जिम्नी ने लांच होने से पहले ही मार्केट में एक अलग ही तहलका मचा दिया है और अब महिंद्रा थार को भी बहुत बड़ी चुनौती देने का काम किया है.
आपको बता दे कि जो भी ग्राहक महिंद्रा थार को पसंद करते हैं वह मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Jimny) की ओर जरूर आकर्षित हो सकते हैं, जिसकी अभी तक हजारों यूनिट बुक की जा चुकी है. पांच डोर वाली मारुति जिम्नी के शानदार लुक और इसके फीचर इतने दमदार है कि आप भी इसे खरीदने का मन बना सकते हैं.
Maruti Jimny: बेहद शानदार है फीचर
अगर मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर की बात करें तो इस ऑफ रोड एसयूवी में पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसका इंजन 104.8 पीएस और 134.2 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज के मामले में भी मारुति (Maruti Jimny) की यह गाड़ी बाकी ऑफ रोड एसयूवी से काफी बेहतरीन साबित होने वाली है.
इसकी लंबाई 3.98 मीटर, चौड़ाई 1.64 मीटर और ऊंचाई 1.72 मीटर होगी जिसमें आपको एलइडी हेडलैंप, फाँग लैंप्स, डार्क ग्रीन ग्लास और बॉडी कलर वाले ओआरवीएम लगे हुए हैं. साथ ही साथ आपको मारुति सुजुकी के इस गाड़ी में फोल्डेबल साइड मिरर, हेड लैंप भी दिया जाएगा.
अगर इन्फोटेनमेंट की बात करें तो इसमें आपको 9 इंच का स्मार्ट प्लेट टच स्क्रीन सिस्टम मिलेगा. साथ ही साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेटिक कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयर हिल होल्ड एसिस्ट, रियर व्यू कैमरा के साथ-साथ ईबीडी और एबीएस जैसी ढे़रो खूबी मिलेगी.
इतनी होगी कीमत
आपको बता दे कि मारुति सुजुकी जिम्नी के दो वेरिएंट जेटा और अल्फा मार्केट में पेश किए जाएंगे, जिसकी संभावित कीमत 10 लाख रुपए मानी जा रही है, जो महिंद्रा थार को सीधी टक्कर देने वाली है. हालांकि इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 14 लाख रुपए हो सकती है. यानी कि आपको ऑन रोड 15 से 16 लाख रुपए अपने पास रखने होगें. अगर आप मारुति सुजुकी के जीम्नी को अपने घर लाना चाहते हैं.
Read Also: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानिए petrol–diesel की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ा?