इस समय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों को बंपर डिस्काउंट दें रही है. एक बार फिर कंपनी अपनी नेक्सा लाइनअप में भारी छूट और बेनिफिट देने जा रही है. बता दें कि साल 2025 के जनवरी में ग्राहकों को फ्रोक्स जैसी मारुति कारों में पॉपुलर SUV पर कंपनी आकर्षक कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर, स्क्रैपेज बोनस का लाभ मिलने वाला हैं।

इस महीने में कंपनी फ्रोंक्स के कई वेरिएंट पर अपने ग्राहकों को शानदार व कमाल के ऑफर देने वाली है. ऑफर देने के साथ ही कंपनी ने इसकी रकम को भी बढ़ा दिया है. तो आइए आपको भी इन ऑफर के बारे में पूरी जाने देते है जिससे आप भी इनका लाभ उठा सकें.

मारुति फ्रोंक्स पर मिलेगी कितना डिस्काउंट ?

कंपनी फ्रोंक्स के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है. जिसमें सभी डिस्काउंट और वेरिएंट की कीमत अलग-अलग हैं।

मारुति टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट :

मारुति टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी लगभग 83 हजार रुपये कि छूट दे रही है. बता दें कि इसमें वेलोसिटी किट एक्सेसरी पैकेज को भी शामिल किया गया है।

नॉर्मल पेट्रोल वैरिएंट :

कंपनी नॉर्मल पेट्रोल वैरिएंट पर लगभग 25 हजार रुपये का ग्राहकों को बेनिफिट दे रही है।

CNG वैरिएंट पर डिस्काउंट :

CNG वैरिएंट पर डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी इस पर केवल 10 हजार रुपये का ही डिस्काउंट दे रही है, लेकिन इसी के साथ एक्सचेंज ऑफर पर आपको 15 हजार रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट मिल जाएगा.

MY2024 स्टॉक पर बंपर ऑफर :

सूत्रों की माने तो बीते साल के (MY2024) फ्रोंक्स के स्टॉक पर कंपनी और अधिक का डिस्काउंटट दें रही हैं, इसमें आपको पेट्रोल वैरिएंट पर 45 हजा रुपये , टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 1.33 लाख रुपये और इसी के साथ ही CNG वैरिएंट पर कंपनी 25 हजार रुपये का डिस्काउंट अपने ग्राहकों को दे रही हैं।

मारुति नेक्सा लाइफअप पर अन्य बेसिफिट :

मारुति सुजुकी नेक्सा की बाकी कारों पर भी शानदार छूट दे रही है. इस ऑफर के चलते आप भी अपनी पसंद की कार को आपने घर ला सकते हैं।

ALSO READ: SBI ने बढ़ाई अमृत कलश योजना में निवेश की सीमा, सिर्फ इतने रूपये निवेश करके सालाना कमा सकते हैं 75 हजार रुपये