CNG Cars का मार्केट कैप काफी तेजी से बढ़ रहा है और ग्राहक कंपनी फिटेड सीएनजी कारों के दीवाने हैं। यह फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ ही ईको-फ्रेंडली भी होते हैं। यह पेट्रोल इंजन के मुकाबले थोड़ी महंगी भी हैं लेकिन ग्राहक इसे खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं। Maruti Ertiga देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बन गई है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कौन सी सीएनजी कारों की कितनी यूनिट्स बिकीं।
Maruti Ertiga CNG का है दबदबा
Maruti Ertiga CNG देश में सीएनजी कारों की बिक्री के मामले में नंबर वन पर काबिज है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी बिक्री की बात करें तो इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। इसकी कुल 1,29,920 यूनिट्स को कंपनी सेल करने में सफल रही है। इस तरह फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी गाड़ी रही।
कीमत की बात करें तो यह सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ 11 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। इसका माइलेज काफी दमदार है। यह एक किलो CNG में 26.11 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, 4 एयरबैग समेत तमाम सारे धांसू फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Gini Index में भारत ने हासिल किया ये मुकान, आप भी कहेंगे वाह
दूसरे नंबर पर रही मारूति वैगनआर

Maruti Ertiga CNG के बाद मारूति वैगनआर सीएनजी बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इसकी 1,02,128 यूनिट्स बिकीं।
दूसरी सीएनजी कारों का रहा ये हाल
Maruti Dzire CNG की बात करें तो यह बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही और इसकी 89,015 यूनिट्स बिकीं। टाटा पंच सीएनजी को भी ग्राहकों ने जमकर खरीदा। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी 71,113 यूनिट्स बिकीं। मारूति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की 70,928 यूनिट को नए ग्राहकों ने खरीदा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।