Maruti E-Vitara के फीचर्स हाल ही में इंटरनेट पर लीक हो गए थे और लोगों ने इसको जमकर सर्च भी किया था। संभावना जताई जा रही है कि इसके तीन वेरिएंट आ सकते हैं, जिसमें डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हो सकते हैं। आइए जाते हैं कि वैरिएंट वाइज ई-विटारा (Maruti E-Vitara) किन-किन फीचर्स से लैस होगी।

Maruti E-Vitara: बेस वैरिएंट में ये चीजें होंगी खास

Maruti E-Vitara का बेस स्पेक डेल्टा वैरिएंट में कई चीजें खास होंगी, जो लोगों को खूब पसंद आएंगी। यदि लीक हुई बातों पर गौर करें तो इसमें सारी लाइट्स एलईडी होंगी जबकि Touch Screen 10.1 इंच का होगा। इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें इसमें आपको देखने को मिल सकती हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 07 एयरबैग (जो कि मानक के अनुरूप होंगे) के साथ ही टीपीएमएस और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंस सहित तमाम सेफ्टी फीचर्स से यह पूरी तरह लैस होगी। हालांकि, लीक हुए डेटा पर नजर डालें तो बेस वैरिएंट में ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलने की संभावना है। कंपनी इन सुविधाओं के अपने ऊंचे वैरिएंट में ही दे सकती है।

जेटा वैरिएंट में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Maruti E-Vitara के मिड-स्पेक जेटा वैरिएंट में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कई अधिक फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं। लीक पर विश्वास करें तो मिड-स्पेक जेटा वैरिएंट में पिछले वैरिएंट की तुलना में इसके फीचर्स में केवल वायरलेस फोन चार्जर और रिवर्स पार्किंग कैमरा ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, यह खबरें अभी पुष्ट नही हैं और इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए आपको इंतजार ही करना होगा। लीक हुई खबरों से हटकर भी आपको इस वैरिएंट में कुछ खास सुविधाएं मिल सकती हैं।

अल्फा वैरिएंट होगा सबसे दमदार

मारूति ई-विटारा का अल्फा वैरिएंट फुली लोडेड होगा और इसमें पिछले दोनों वैरिएंट की तुलना में कई दमदार फीचर्स मिलने की संभावना जताई जा रही है। लीक पर गौर करें तो मिड-स्पेक जेटा वैरिएंट में एंट्री-लेवल डेज्टा वैरिएंट की तुलना में केवल दो अधिक सुविधाएं दी गई हैं, वहीं इस अल्फा वैरिएंट में आपको काफी दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें आपको फ्रंट फॉग लैंप, सेमी-लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के अलावा इलेक्ट्रिकली एंडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिल सकती है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें हवादार फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम सहित कई सुविधाएं मिल सकती है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह 360 डिग्री कैमरा के साथ सकता है। यहीं नहीं यह ऐसा वैरिएंट हो सकता है, जो कार निर्माताओं के लिए एडास तकनीक की शुरूआत कर सकता है।

हो सकते हैं ये रेट

मारूति ई-विटारा की कीमतों की बात करें तो पैन इंडिया एक्स शोरूम यह 17 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। लीक हुई खबरों के मुताबिक अगर इसका रेट 17 लाख के आस-पास होता है तो इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के अलावा महिंदा बीई 6 और एमजी की जेडएस ईवी के साथ होना तय है।

READ MORE HERE :

Samsung One UI Update: Samsung ने कर ली तैयारी, देखिए इसके मजेदार फीचर्स और रिलीज डेट