Maruti Company की गाड़ियां भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं और Sale में भी यह नंबर वन हैं। ऐसे में Maruti अपनी Sale बढ़ाने और ग्राहकों का फायदा कराने के लिए March महीने में गाड़ियों पर बंपर Offer लेकर आई है। इस ऑफर का फायदा उठाकर आप Maruti की गाड़ियों पर 1 लाख रूपए से ज्यादा की भी बचत कर सकते हैं। कंपनी द्वारा Cash Discount, Exchange Offer के साथ ही Scrappage Bonus भी ऑफर किया जा रहा है। आइए डालते हैं एक नजर कि Maruti Company की किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Company की Invicto पर 1.40 लाख तक की बचत
अगर आप Maruti की Maruti Inivicto खरीदना चाह रहे हैं तो इस पर 1.40 लाख रूपए तक की बचत हो सकती है। Maruti Suzuki Invicto के एल्फा प्लस वेरिएंट पर कस्टमर्स को 25 हजार का डिस्काउंट और 1.15 लाख रूपए का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस गाड़ी के Zeta Plus वेरिएंट के 7 Seate और 8 Seater मॉडल पर भी Maruti Company यही ऑफर दे रही है। इन मॉडल्स पर केवल 25,000 रूपए का कस्टमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
Grand Vitara खरीद कर बचाएं 1 लाख रूपए
Maruti की सबसे ज्यादा पसंद की जा रही Grand Vitara के माइल्ड हाईब्रिड वेरिएंट पर 1.05 लाख तक की बचत हो सकती है। इसमें Maruti Company 60,000 रूपए का कस्टमर डिस्काउंट और 45,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यही नहीं अगर आप Grand Vitara के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की खरीद करते हैं तो आपके 1.25 लाख रूपए तक बच सकते हैं। CNG वेरिएंट्स पर भी 35,000 रूपए तक का बेनिफिट मिल रहा है।
Maruti Fronx पर भी बंपर डिस्काउंट
Maruti Fronx के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 98,000 रूपए तक की बचत हो सकती है। अगर आप पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं तो आपके 40,000 रूपए बच रहे हैं। CNG वेरिएंट पर 10 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए का स्क्रैपेज बेनिफिट कंपनी दे रही है। इस तरह अगर आप March में इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपकी मोटी बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-हर महीने 3 हजार EMI देकर घर ला सकते हैं Apache RTR 160 2V, 45 किमी का देती है शानदार माइलेज