मारूति कंपनी की एंट्री लेवल कार Maruti Alto K10 ग्राहकों की पसंदीदा कार है और इसकी बिक्री भी Indian Market में खूब होती है। 4 लाख 23 हजार रूपए के Ex-Showroom कीमत पर पर आने वाली Maruti Alto K10 को अब 6 Airbag के साथ अपडेट किया गया है। देश की मोस्ट सेलिंग कार की 10वीं पीढ़ी को Maruti Suzuki 2026 में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर कुछ जानकारियां लीक हुई हैं, आइए जानते हैं K10 में ऐडऑन होने वाले फीचर्स पर एक नजर।

Maruti Alto K10 : 100 किलोग्राम कम हो सकता है वजन

Maruti Suzuki 2026 में Alto K10 की 10वीं पीढ़ी को पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स लीक हुई हैं कि कंपनी Alto K10 का वजन करीब 100 किलोग्राम कम करने की तैयारी कर रही है।

अगर ऐसा होता है तो K10 का वजन काफी हल्का हो जाएगा। मारूति सुजुकी द्वारा लॉन्च किए गए पहले जेनरेशन के Alto के वजन की बात करें तो यह 545 किलोग्राम था। अब कंपनी द्वारा पेश किए गए 9वें जनरेशन के Maruti Alto K10 के10 का वजन 680 किलोग्राम है लेकिन अगर कंपनी इसका वजन 100 किलोग्राम कम करती है तो इसका वजन घटकर 580 किलोग्राम पर आ जाएगा।

वजन कम होने से बढ़ जाएगा Mileage

कार के वजन को घटाने को लेकर कंपनी का प्लान है कि कार में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग कम्पोनेंट हल्के मैटेरियल के यूज किए जाएंगे। कंपनी का मानना है कि अगर इसका वजन हल्का हो जाता है तो इसके Mileage में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। सबसे खास बात यह सामने आई है कि वजन कम होने के साथ ही इस कार की Price भी घट सकती है।

नए अपडेट के साथ पेश की गई है Maruti Alto K10

मारूति सजुकी कंपनी द्वारा कार को काफी बड़े अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया गया है। मारूति की इस छोटी कार में अब सेफ्टी के लिए 6 Airbags के साथ रियर पार्किंग सेंसर, पीछे बैठे पैंसेजर्स के लिए रियर सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही एंटी ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर शामिल किया गया है। इसमें ग्राहकों को 27 लीटर कैपेसिटी का Fuel Tank मिलता है और ये Petrol वेरिएंट के साथ ही CNG में भी बाजार में मौजूद है।

यह भी पढ़ेंः-क्या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा भारत में iPhone, जानिए क्या है Reciprocal Tariff