Car के सफर को काफी आरामदायक और सुरक्षित माना जाता है। अगर आप लंबा सफर कर रहे हैं तो Car का सफर सबसे कंफर्टेबल होता है और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाते हैं एयर कंडीशनर। कारों में मुख्य तौर पर दो एक मैन्युअल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिए जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में Manual AC Vs Automatic Climate Control के बारे में तुलना करके बताने वाले हैं कि दोनों में से कौन सा सिस्टम बेहतर है और किसे चुनना आपके लिए सही साबित हो सकता है।

क्या है Manual AC

Manual AC Vs Automatic Climate Control में सबसे पहले बात करते हैं Manual AC System की। इसके जरिए यूजर खुद से टेंपरेचर और हवा की साइड को कंट्रोल कर सकता है। इसमें मुख्य तौर पर टेंपरेचर, फैन स्पीड और हवा की दिशा शामिल होती है। यह सिस्टम कार के अंदर मौजूद गर्म हवा को कॉलिंग यूनिट के जरिए ठंडा कर ब्लोअर के माध्यम से केबिन में भेजता है।

Manual AC के फायदे और नुकसान

Manual AC के फायदे की पहले बात करें तो यह बजट फ्रेंडली और सस्ती होती हैं। तकनीकी रूप से भी या सिस्टम काफी आसान होता है। ऐसे में लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर इसमें कोई दिक्कत आती है तो इसकी Maintinance काफी सस्ती है और यह फ्यूल एफिशिएंट भी होता है।

इसके नुकसान की बात करें तो आपको बार-बार टेंपरेचर और फैन की स्पीड को Adjust करना पड़ता है। अगर मौसम बदल रहा है तो बार-बार आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा अगर आप लंबा सफर कर रहे हैं तो बार-बार एक को कंट्रोल करना थकाऊ हो सकता है। इसमें टेंपरेचर को स्थिर बनाए रखना आसान नहीं होता है।

Automatic Climate Control

Manual AC Vs Automatic Climate Control में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की बात करें तो या काफी स्मार्ट होता है। यह Car के केबिन में टेंपरेचर को अपने आप ही कंट्रोल करता है और अगर इसे आप एक बार सेट कर देते हैं तो इसके सेंसर उस Level को बनाए रखने का काम करते हैं। ऐसे में आपको इसे किसी तरह से कंट्रोल नहीं करना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः- WhatsApp New AI Feature : 'Message Summaries' से अब अनरीड चैट्स पढ़ना हुआ बेहद आसान!

ये हैं फायदे और नुकसान

Automatic Climate Control के फायदे पर नजर डालें तो यह कर के अंदर टेंपरेचर को अपने आप कंट्रोल करता है और एक बार सेट करने पर यह स्थिर रहता है। इसमें ड्राइवर को बार-बार Setting चेंज नहीं करनी पड़ती और उसका ध्यान ड्राइविंग के दौरान भटकता नहीं है।

अब तमाम कारों में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी आने लगे हैं, जिससे हर पैसेंजर अपनी सुविधा के अनुसार टेंपरेचर को सेट कर सकता है। इसके नुकसान की बात करें तो यह फीचर मिड से हाई स्पीड कारों में ही आता है। ऐसे में इसकी कीमत ज्यादा होती है। इसके अलावा अगर इसमें कोई खराबी आती है तो इसका Maintinance भी काफी महंगा होता है।

Manual AC Vs Automatic Climate Control: जानिए कौन है बेस्ट

Manual AC Vs Automatic Climate Control में से दोनों में से कौन बेहतर है, यह आपके बजट और जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आपके पास कम बजट है और आप छोटा सफर करते हैं तो Manual AC आपके लिए बेहतर है। हालांकि, अगर आप लॉन्ग ड्राइव या फिर हाईवे ड्राइविंग करते हैं तो ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आपके लिए बेहतरीन है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।